Rajan Shahi spends crore money to cast Karan Kundrra and Ram Kapoor for Yeh Rishta Kya Kehlata Hai and Anupamaa- टीवी इंडस्ट्री में कुछ प्रोड्यूसर्स ऐसे हैं जो किसी भी कहानी पर हाथ रखते हैं तो वो खरा सोना बन जाता है। ऐसा ही कुछ हाल इन दिनों प्रोड्यूसर राजन शाही का है। राजन शाही इस समय एक साथ तीन बड़े शोज को प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस लिस्ट में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘अनुपमा’ (Anupamaa) और ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा 2’ के नाम शामिल हैं। बात की जाए ‘अनुपमा’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की तो राजन शाही (Rajan Shahi) आने वाले दिनों में इनके लिए पानी तरह पैसा बहाएंगे। Also Read - Latest TV Twist in Top 5 TV serial: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में कोमा से बाहर आएगी नायरा, Anupamaa में आएगा अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट
हाल ही में खबर आई थी कि सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में राम कपूर की एंट्री होने वाली हैं। दूसरी ओर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में करण कुंद्रा (Karan Kundrra) की एंट्री की खबर ने भी फैंस के बीच खलबली मचा दी है। राम कपूर और करण कुंद्रा की गिनती टीवी इंडस्ट्री के उन कलाकारों में होती है जोकि हर एक प्रोजेक्ट के लिए करोड़ों वसूल करते हैं। Also Read - Madalsha Sharma ने बनाया Ranveer Singh के गाने 'खलीबली' का फनी वर्जन, फैंस ने थपथपाई पीठ
इन दोनों ही एक्टर्स की गारंटी ये है कि ये जिस भी शो में नजर आते हैं, उसकी रेटिंग्स बाकी शोज के मुकाबले ज्यादा ही होती है। ऐसे में राजन शाही ने बैक टू बैट इन दोनों ही कलाकारों को कास्ट करने के फैसले से साबित कर दिया है कि वो टीआरपी के लिए कुछ भी कर सकते हैं।
दर्शकों की गुजारिश हमेशा सुनते हैं राजन शाही
राजन शाही की सबसे अच्छी बात यह है कि वो अपने दर्शकों की गुजारिश हमेशा सुनते हैं। इसी साल ही जब खबर आई थी कि शिवांगी जोशी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर नहीं आएंगी तो फैंस ने सोशल मीडिया पर गुहार लगाई थी कि वो ऐसा ना करें। इसके तुरंत बाद ही राजन शाही ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करके कहा था कि वो दर्शकों को निराश नहीं करेंगे। राजन शाही ने शिवांगी जोशी को नए किरदार सीरत के साथ दर्शकों के सामने पेश किया और लोगों को सीरियल में आया नयापन काफी भाया। Also Read - Anupamaaa के सेट पर कोरोना ने फिर से किया वार, Nidhi Shah और Alpana Buch भी हुए शिकार
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...