Ramayan's Sita aka Dipika Chikhlia Trolled for posing in a skirt: दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) टीवी के उन चुनिंदा सितारों में से एक है जिनको कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान जबरदस्त फेम मिला। रामायण (Ramayan) के टीवी पर लौटते ही दीपिका चिखलिया की लोकप्रियता एक बार फिर से बुलंदियों पर पहुंच गई। लोग अब भी दीपिका चिखलिया को फॉलो करना पसंद करते हैं। हालांकि ये फेम दीपिका चिखलिया के लिए सिर दर्द बन गया है। बीते कुछ समय से दीपिका चिखलिया लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की शिकार हो रही हैं। कुछ समय पहले ही दीपिका चिखलिया ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। Also Read - टीवी पर गर्दा उड़ा रहे हैं इन 9 सुपरहिट शोज के प्रीक्वल और स्पिन ऑफ, TRP पाने के लिए मेकर्स ने निकाला शॉर्टकट
इन तस्वीरों में दीपिका चिखलिया स्कूल ड्रेस पहने दिखी। तस्वीरों में दीपिका चिखलिया को स्कर्ट पहने साफ देखा जा सकता है। कैमरे के आगे दीपिका चिखलिया अपनी ड्रिंक का गिलास भी थामे दिखीं। दीपिका चिखलिया का ये अवतार फैंस हजम नहीं कर पा रहे हैं। लोगों ने सोशल मीडिया पर दीपिका चिखलिया की लताड़ लगानी शुरू कर दी। लोग दीपिका चिखलिया से पूछ रहे हैं कि उन्होंने ये लुक क्यों कैरी किया है। एक फैन ने लिखा, ये आपका कौन सा अवतार है। ये अवतार हम लोगों को जरा भी पसंद नहीं आ रहा। Also Read - गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी नन्ही परी को लाए घर, गुब्बारों और केक के साथ किया बेटी का स्वागत- देखें Photos
एक फैन ने लिखा, आप अपनी निजी लाइफ में क्या कर रहे हैं इस बात से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। हम बस इतना कह सकते हैं कि इस तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर न शेयर कीजिए। लोगों ने तो दीपिका चिखलिया को ऐसे कपड़े न पहनने की नसीहत तक दे डाली है। सोशल मीडिया की ट्रोलिंग देखते हुए दीपिका चिखलिया भी हरकत में आ गईं। ट्रोलिंग होते ही दीपिका चिखलिया ने हिना देर किए अपनी ये पोस्ट डिलीट कर डाली। Also Read - Hrithik Roshan Upcoming Movies List: इन 6 फिल्मों से साउथ सितारों की भी सिट्टी-पिट्टी गुम कर देंगे 'वॉर' स्टार, बॉलीवुड में मचेगा तहलका
देखें दीपिका चिखलिया की तस्वीरें-



लगता है कि दीपिका चिखलिया अपने फैंस को नाराज नहीं करना चाहतीं। बता दें कुछ समय पहले ही दीपिका चिखलिया ने टीवी पर वापसी की थी। दीपिका चिखलिया सागर प्रोडक्शन के तले बने एक माइथोलॉजिकल शो का हिस्सा बनीं थी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।