Rashami Desai On Bond With Umar Riaz: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। खासकर 'नागिन 6' (Naagin 6) में एंट्री करने के बाद रश्मि देसाई ने लोगों का खूब दिल जीता। लाल नागिन के तौर पर दर्शक उन्हें खूब पसंद भी कर रहे हैं। हाल ही में रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने वक्त निकालकर फैंस से भी बातचीत की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर 'आस्म मी एनिथिंग' सेशन के दौरान फैंस के तरह-तरह के सवालों के जवाब दिए। लेकिन खास बात तो तब हुई जब रश्मि देसाई से एक फैन ने पूछा कि क्या वह उमर रियाज से प्यार करती हैं। इस सवाल का जवाब भी एक्ट्रेस ने बड़े ही शानदार अंदाज में दिया। Also Read - Sidharth Shukla को डेट करने पर Rashami Desai ने की खुलकर बात, बोलीं 'मैं हमेशा उन्हें प्यार...'
रश्मि देसाई से फैन ने सवाल किया, "क्या आप उमर रियाज से प्यार करती थी?" इस बात का जवाब देते हुए रश्मि देसाई ने कहा, "नहीं हम अच्छे दोस्त हैं और बिल्कुल परिवार की तरह ही हैं। इससे ज्यादा हमारे बीच में और कुछ नहीं है। मुझे मालूम है कि आप लोगों को हमारा बॉन्ड बहुत पसंद है और हम इस बात की सराहना करते हैं।" Also Read - टीवी से सीधा हॉलीवुड जा पहुंचीं Naagin 6 स्टार रश्मि देसाई, तस्वीरें देखकर ट्रोलर्स की जबान पर लगा ताला
Also Read - टीवी की इन 9 हसीनाओं पर मेहरबान हो चुके हैं Salman Khan, लिस्ट में है टीवी की 5 नागिनों का नाम
बता दें कि रश्मि देसाई और उमर रियाज 'बिग बॉस 15' में एक साथ नजर आए थे। 'बिग बॉस' से पहले दोनों आसिम रियाज के जरिए एक-दूसरे से मिले थे। हालांकि शो में उनकी दोस्ती को खूब पसंद किया गया था और अभी भी वे एक-दूसरे के साथ ही नजर आते हैं। रश्मि देसाई की बर्थडे पार्टी में भी उमर रियाज, नेहा भसीन और राजीव अदातिया के साथ शामिल हुए थे।
वहीं फैंस की बात करें तो वे यहीं नहीं रुके, उन्होंने रश्मि देसाई पर आगे भी ढेर सारे सवाल दागे। एक फैन ने 'नागिन 6' एक्ट्रेस से पूछा कि क्या वह दोबारा शादी करने के लिए तैयार हैं। इस बात का जवाब देते हुए रश्मि देसाई ने अक्षय कुमार का 'आई डॉन्ट नो वॉट टू डू' गाना शेयर कर दिया, जिसका मतलब था कि एक्ट्रेस अभी भी असमंजस में हैं और उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि उन्हें शादी को दोबारा चांस देना चाहिए या नहीं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।