Rashami Desai gets emotional on Tera Yaar Hoon Main song as she partying with Pavitra Rishta actress Ankita Lokhande late night: ‘पवित्र रिश्ता’ एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताती हैं। आए दिन अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर फैंस के लिए कुछ ना कुछ जरूर पोस्ट करती रहती हैं। बीते दिनों अंकिता लोखंडे ने एक वीडियो शेयर करके ट्रोलर्स की क्लास लगाई थी। साथ ही एक्ट्रेस ने ये खुलासा भी किया था कि वो इन दिनों काफी लो फील करती हैं क्योंकि लोग उन्हें बेवजह ट्रोल करते रहते हैं। इस बीच बीते मंगलवार को उनके घर बेस्टफ्रेंड रश्मि देसाई (Rashami Desai) पहुंची हुई थीं। Also Read - Ankita Lokhande ने Rihanna को दी कड़ी टक्कर, 'डस्की' फोटोशूट देखकर चौंक गए फैंस
अंकिता लोखंडे के घर पर उनकी बहन और कई और दोस्तों ने पार्टी में जान भरने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने दिया। देर रात पार्टी करते हुए फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ (Sonu Ke Titu Ki Sweety) के गाने ‘तेरा यार हूं मैं’ (Tera Yaar Hoon Main) पर झूमते हुए रश्मि देसाई काफी इमोशनल हो गईं और फिर उन्होंने अंकिता लोखंडे को गले से लगा लिया। Also Read - Ankita Lokhande ने गुड़ी पड़वा पर किया ऐसा श्रृंगार, फैंस को आई Pavitra Rishta की याद
अंकिता लोकंडे और रश्मि देसाई की तस्वीरें और वीडियो...
शिमला में अंकिता से मिलने पहुंची थीं रश्मि देसाई
पिछले महीने अंकिता लोखंडे वेलेंटाइन डे के मौके पर शिमला में वेकेशन मना रही थी। इस दौरान उन्हें बॉयफ्रेंड विक्की जैन की कम्पनी मिली हुई थी। रश्मि देसाई भी शिमला में ही थी और उन्होंने अंकिता और विक्की से मिलने के बाद दोनों के साथ अपना जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया था। Also Read - Ankita Lokhande महाराष्ट्रियन साड़ी पहनकर की गुड़ी पड़वा की पूजा, देखें Video
सुशांत और अंकिता की कॉमन फ्रेंड थीं रश्मि
रश्मि देसाई और अंकिता लोखंडे एक-दूसरे को काफी लम्बे समय से जानती हैं। जब अंकिता लोखंडे और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत रिलेशनशिप में थे, तब इनके घर पर रश्मि देसाई का आना-जाना लगा रहता था। ऐसे में अंकिता और रश्मि की बॉन्डिंग देखते ही बनती है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।