Saath Nibhaana Saathiya 2 Shooting Stopped Due to second wave of Coronavirus: बीते साल की तरह ही कोरोना वायरस का असर एक बार फिर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर पड़ता नजर आ रहा है। हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी के लोकप्रिय शो 'साथ निभाना साथिया 2' (Saath Nibhaana Saathiya 2) की शूटिंग बीच में रोक दी गई है। शो की शूटिंग अचानक रूकने के बाद से ही पूरी स्टारकास्ट दहशत में आ गई है। इस शो में लीड रोल अदा कर रहीं एक्ट्रेस आकांक्षा जुनेजा (Akanksha Juneja) और कनक देसाई (Kanak Desai) ने भी खुलासा करते हुए बताया है कि उन्हें इस बात का आईडिया ही नहीं की शूटिंग कब शुरू होगी। Also Read - Latest TV Twist in Top 5 TV serial: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में कोमा से बाहर आएगी नायरा, Anupamaa में आएगा अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट
ईटाइम्स से बात करते हुए आकांक्षा जुनेजा ने कहा, 'मैं खुद गहरे सदमे में हूं कि ये अचानक पूरे शहर में हुआ क्या है। वीकेंड में लॉकडाउन लगने की वजह से हम सभी शो की एक्स्ट्रा शूटिंग कर रहे थे। हम प्लानिंग कर रहे थे कि शुक्रवार तक काम करके एक्स्ट्रा एपिसोड बना लें। हम सभी शूटिंग के लिए पूरी तरह से तैयार थे। शाम को काम खत्म करने के बाद हम सभी गए तभी हमारे घर पर फोन आया। हमें पता चला कि शहर को बंद कर दिया गया है। हम सभी ने इस बारे में एक दूसरे से चर्चा भी की। हमें यह तक नहीं मालूम है कि हम कल शो की शूटिंग कर रहे हैं या नहीं।'
आकांक्षा ने आगे कहा, 'इस बारे में किसी को कुछ भी मालूम नहीं है। यह बिना इन्फॉर्म किए लॉकडाउन किया गया है। किसी को कोई आईडिया नहीं है कि ये कितने दिनों तक रहेगा। प्रोडक्शन हाउस ने भी कहा कि जब हमें कोई भी जानकारी मिलेगी तो हम आपको इन्फॉर्म कर देंगे। हम सभी जानते हैं कि कुछ जगहों पर लॉकडाउन लगा दिया गया है और हम इसी बारे में बात कर रहे हैं। मैं शॉक हूं और हमने लगभग 6 महीने पहले ही शूटिंग शुरू की है।' Also Read - Latest TV Twist in Top 5 TV serial: Anupamaa में उलटी पड़ेगी काव्या की चाल, रणवीर की एंट्री से मचेगा Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में बवाल
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...