स्टार प्लस का सुपरहिट सीरियल 'साथ निभाना साथिया सीजन 2' टीवी पर धमाकेदार एंट्री मार चुका है। फैंस एक बार फिर से गोपी बहू और कोकिला बेन की जोड़ी को साथ देखकर बहुत खुश हैं। यही वजह है जो फैंस देबोलीना भट्टाचार्जी और रुपल पटेल की इस जोड़ी को जीभकर अपना प्यार दे रहे हैं। 'साथ निभाना साथिया सीजन 2' के ऑन अयर होते ही गोपी बहू और कोकिला बेन का फेम एक बार फिर सातवें आसमान पर जा पहुंचा। वह बात अलग है कि कुछ लोगों को इन दोनों अदाकाराओं के ये फेम हजम नहीं हो रहा है।
यहां हम बात कर रहे हैं सीरियल 'साथ निभाना साथिया सीजन 2' में नजर आ रहीं अदाकारा आकांक्षा जुनेजा का... जो कि शो में कनक का किरदार निभा रही हैं। पिंकविला की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि देबोलीना भट्टाचार्जी और रुपल पटेल के फेम को देखते हुए ही मेकर्स ने दूसरे सीजन में इन दोनों को जगह दी है। इस बात से आकांक्षा जुनेजा काफी नाराज हैं। Also Read - TRP List 20th Week 2022: अनुपमा को पटखनी देने के लिए एक हुए ये तीन सीरियल, टॉप 5 में हुई इन 9 शोज की एंट्री
सीरियल 'साथ निभाना साथिया सीजन 2' के प्रमोशन में भी आकांक्षा जुनेजा को नजरअंदाज किया गया था। आकांक्षा जुनेजा ने मेकर्स से भी इस बात की शिकायत की है। जिसके बाद से आकांक्षा जुनेजा ने सेट पर परेशानियां पैदा करनी शुरू कर दी है। रिपोर्ट में की मानें तो नई और पुरानी कास्ट में किसी तरह की बातचीत नहीं होती है। वहीं आकांक्षा जुनेजा भी सेट पर जमकर नखरे दिखाती हैं।
देखें आकांक्षा जुनेजा की तस्वीरें Also Read - TV की इन 7 हसीनाओं ने कास्टिंग काउच को बढ़ावा देने वालों की उड़ाईं धज्जियां
वह बात अलग है कि आकांक्षा जुनेजा ने इस खबर को एक सिरे से खारिज कर दिया है। स्पॉटबायई से बात करते हुए बात करते हुए आकांक्षा जुनेजा ने बताया कि ये खबर बहुत ही मजेदार है। ऐसा कैसे हो सकता है कि शूटिंग करते हुए आप अपने कोस्टार से बात ही न करें। कभी कभी कुछ बातों को लेकर आपकी सहमती नहीं बनती। इसका मतलब ये नहीं है कि मैं सेट पर नखरे दिखा रही हूं। ये सब खबरें बकवास हैं। मुझे देबोलीना भट्टाचार्जी और रुपल पटेल के साथ काम करके बहुत अच्छा लग रहा है। Also Read - Today TV News: अक्षरा का ब्राइडल लुक देखकर फैंस को आई नायरा की याद, एक्टिंग को अलविदा कहेंगी अर्शी खान?
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।