साथ निभाना साथिया की 'राशि' दूसरी बार बनने जा रहीं मां, पोस्ट कर दी फैन्स को खुशखबरी

Rucha Hasabnis Second Pregnant: 'साथ निभाना साथिया (Saath Nibhana Saathiya)' में 'राशि' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुचा हसबनीज दूसरी बार मां बनने वाली हैं। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी।