जबसे इस बात की घोषणा हुई है कि स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल 'संजीवनी' के रीमेक में सुरभि चंदना डाक्टर के अंदाज में नजर आने वाली है तब से ही उनके फैंस काफी उत्साहित हो गए थे। वही इस शो में आने के लिए सुरभि ने काफी तैयारियां की थी। उन्होंने एक डॉक्टर ले लुक में ढ़लने के लिए अपने बालों को कलर तक करवा लिया था। अपनी पिछली रिपोर्ट में हम आपको बता चुके हैं कि, 'संजीवनी 2' में सुरभि के अलावा नमित खन्ना मोहित बहल, गुरदीप कोहली, रश्मि सिंह और सायंतनी घोष भी नजर आने वाले हैं। Also Read - Today TV News: दीपिका कक्कड़ ने बर्थडे से पहले पति को दिया सरप्राइज, टीवी की इस नागिन के साथ रोमांस करेंगे धीरज धूपर
यही वजह है कि, फैंस को इस शो का काफी बेसब्री से इंतजार है। यह बात तो शो के मेकर्स भी जानते हैं तभी तो उन्होंने आज यानी 'डॉक्टर्स डे' के मौके पर 'संजीवनी 2' का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है।
(इसे भी पढ़े- 'इश्कबाज' के बाद रोहित शेट्टी संग काम करेगीं सुरभि चंदना, मिला 'खतरों के खिलाड़ी 10' में जाने का ऑफर) Also Read - TRP के लिए बार बार शादी के मंडप में जाकर बैठ जाती हैं TV की ये 12 बहुएं, फैंस के दिमाग का हुआ दही
सीरियल 'संजीवनी 2' के फर्स्ट लुक में शो की पूरी स्टारकास्ट डॉक्टर्स के गेटअप में नजर आ रही है। वही सुरभि डॉक्टर के गेटअप कमाल लग रही हैं। शेयर की गई तस्वीर में 'संजीवनी' के कुछ पुराने तो कुछ नए कलाकार नजर आ रहे हैं। बीते सीजन में गुरदीप कोहली और मोहित बहल की बेहतरीन अदाकारी को काफी पसंद किया गया था। Also Read - TRP के खातिर बाली उमरिया में मां बनने को मजबूर हुईं ये टीवी हसीनाएं, लिस्ट में है शिवांगी जोशी का भी नाम
(इसे भी पढ़े- 'इश्कबाज' के बाद सुरभि चंदना को मिला 'संजीवनी' का साथ, इन दिन टीवी पर मारेंगी धमाकेदार एंट्री)
नए सीजन में सुरभि चंदना, नमित खन्ना और रश्मि सिंह चार चांद लगा रहे हैं। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि, 'संजीवनी 2' को देखने में दर्शकों को काफी मजा आने वाला है। वैसे भी हम आपको पहले ही बता चुके है कि, इस शो की शूटिंग पिछले महीने ही शुरू हो गई थी ऐसे में यह शो बहुत जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है।
देखें संजीवनी 2 का फर्स्ट लुक-
अगर बात की जाए सुरभि चंदना की तो सीरियल 'इश्कबाज' को छोड़ने के बाद वो एक बार फिर से टीवी पर दस्तक देने जा रही हैं। उनके फैंस उनका काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में 'संजीवनी 2' फैंस के लिए और भी खास होने वाला है। बहरहाल, आप 'संजीवनी 2' सीरियल को देखने के लिए कितना उत्साहित है? कमेंट करके जरूर बताएं।
बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।