Kamya Punjabi Reacts on Rubina Dilaik's Re-Entry in Shakti — Astitva Ke Ehsaas Ki: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman khan) के चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का ताज अपने नाम करने के बाद रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) एक बार फिर टीवी के पसंदीदा शो 'शक्ति: अस्तित्व के एहसास की' (Shakti — Astitva Ke Ehsaas Ki) में वापसी करने जा रही हैं। रुबीना दिलाइक ने बीते साल जनवरी महीने में इस शो को अलविदा कह दिया था लेकिन शो में लंबा लीप आने के बाद उनकी वापसी हो रही है। बीते दिनों ही शो का एक प्रोमो भी मेकर्स ने जारी किया है, जिसमें रुबीना दिलाइक की झलक देखने को मिली थी। रुबीना दिलाइक की वापसी पर इस सीरियल में उनकी को-स्टार काम्या पंजाबी ने अपना रिएक्शन दिया है। Also Read - Shakti Astitva Ke Ehsaas Ki के सेट पर मचेगा होली का हुड़दंग, झूमकर नाचेंगी Kamya Punjabi
काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'रुबीना दिलाइक 'शक्ति: अस्तित्व के एहसास की' में आपका स्वागत है।' हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में काम्या ने कहा था कि रुबीना उनकी करीबी दोस्त नहीं हैं लेकिन एक-दूसरे के साथ वो काफी अच्छे से रहते हैं। ईटाइम्स टीवी से बात करते हुए काम्या ने कहा कि वह बिग बॉस 14 से बाहर आने के बाद रुबीना दिलाइक से नहीं मिली हैं। काम्या ने कहा कि वो शायद तभी मिल सकती हैं, जब 'शक्ति: अस्तित्व के एहसास की' का एक पुनर्मिलन हो। इसके अलावा रुबीना से मिलने का उनके पास कोई कारण नहीं है। Also Read - Shakti – Astitva Ke Ehsaas Ki में होगी Vivian Dsena की दोबारा एंट्री? मेकर्स कर रहे हैं बड़ी प्लानिंग
दूसरी ओर रुबीना ने इसी पोर्टल से बात करते हुए कहा था कि इस सीरियल में उनकी वापसी ऐसी है, मानो जैसे उन्होंने ड्राइवर सीट ले ली हो। शक्ति में उनकी वापसी कैसे हुई? इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि शो के निर्माताओं ने उन्हें बिना कुछ सोचे समझे शो में वापसी करने के लिए कहा है। रुबीना दिलाइक के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें हाल ही में पति अभिनव शुक्ला के साथ नेहा कक्कड़ के 'मरजानिया' गाने में दखा गया है। Also Read - Pratyusha Banerjee के एक्स-बॉयफ्रेंड Rahul Raj Singh का बड़ा खुलासा, कहा 'जिन लोगों ने मुझे गुनहगार...'
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।