Shehnaaz Gill on Punjab ki Katrina Kaif: बिग बॉस 13 से सबकी नजरों मे आईं शहनाज गिल आज घर घर का नाम बन चुकी हैं। कुछ महीनों पहले सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद उनकी जिंदगी थम सी गई थी लेकिन अब वो एक बार फिर से अपनी लाइफ में लौट आई हैं और पहले की तरह ही लोगों को एंटरटेन करने की कोशिश कर रही हैं। शहनाज और यशराज मुखाटे ने हाल ही में एक बोरिंग डे नाम से एक गाना बनाया है। इसका एक बिहाइंड द सीन वीडियो भी शेयर किया है। शहनाज ने इसमें मान लिया है कि अब वो पंजाब की कैटरीना कैफ नही रहीं। जबकि उन्हें ये नाम सलमान खान ने बिग बॉस 13 में दिया था। Also Read - शहनाज गिल को सता रही ये सिद्धार्थ शुक्ला की याद, फैंस दे रहे हैं ऐसे रिएक्शन
शहनाज कहती हैं कि वह अब इंडिया की शहनाज गिल बन गई हैं और उन्होंने कैटरीना कैफ को पंजाब की कैटरीना कैफ बताया है। अपनी इस बात का कारण बताते हुए शहनाज कहती हैं, ''तुम जानते हो कैसे? उन्होंने विक्की कौशल से शादी कर ली है और विक्की कहां से हैं।'' यशराज जवाब देते हैं, ''पंजाब से।'' इस पर शहनाज कहती हैं, ''तो वो हुई ना पंजाब की कैटरीना। तो मैं इंडिया की शहनाज गिल हूं।''
VIDEO
शहनाज गिल अब सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हो गई हैं। हाल ही में उन्होंने फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। यशराज मुखाटे ने पहले भी साडा कुत्ता कुत्ता नाम से एक गाना शहनाज की बिग बॉस की क्लिप से बनाया था और वो काफी वायरल हुआ था। इसलिए एक बार फिर से दोनों बोरिंग डे गाने के लिए साथ आए। इस गान में बिग बॉस 13 की पुरानी वीडियो क्लिप्स भी हैं और यशराज और शहनाज एक साथ स्क्रीन पर भी आए हैं। शहनाज काफी क्यूट भी लग रही हैं। Also Read - शहनाज गिल में दिखीं 'poo' की झलक, हॉटनेस ने छुड़ाए पसीने
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज , ट्विटर पेज ,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।