Kabhi Eid Kabhi Diwali: पंजाब की कैटरीना कैफ और 'बिग बॉस 13' के जरिए अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल जल्द ही सलमान खान (Salman Khan) के साथ बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाली हैं। एक्ट्रेस सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में नजर आएंगी। खास बात तो यह है कि फिल्म के लिए शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने शूटिंग भी शुरू कर दी है। यूं तो शहनाज गिल अपने इस बड़ प्रोजेक्ट के लिए काफी एक्साइटेड हैं, लेकिन वह अपने सबसे खास दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला को एक पल के लिए नहीं भूल पा रही हैं। शूटिंग के पहले दिन उन्होंने न केवल सिद्धार्थ शुक्ला को याद किया, बल्कि भावुक भी हो गईं। Also Read - Umang 2022: 'चिकनी चमेली' बनकर शहनाज गिल ने लूटी महफिल, वायरल हुआ डांस वीडियो
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) से जुड़ी इस बात का खुलासा उनसे जुड़े सूत्र ने किया। बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम के मुताबिक, शहनाज से जुड़े सूत्र ने कहा, "शहनाज गिल अपने उत्साह को रोक नहीं पाईं, क्योंकि वह अपना सपना जी रही हैं। हालांकि इस बड़े दिन पर वह सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर भावुक हो गईं। क्योंकि खुद सिद्धार्थ ने भी उनके साथ इस बड़े दिन का बेसब्री से इंतेजार किया था।" Also Read - काल के गाल में समा चुकी हैं ये 13 लवस्टोरी, दर्दनाक दास्तान सुनकर पसीजा कई पत्थर दिलों का कलेजा
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) से जुड़े सूत्र ने इस सिलसिले में आगे कहा, "सना बहुत भावुक हो गई थी और अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख पाई थी। वह स्ट्रॉन्ग है, लेकिन अपनी भावनाओं को काबू कर पाने में नाकाम नरही। आज सना के सारे सपने पूरे होने जा रहे हैं, यह भी एक कारण है कि वह शुक्ला को इतना याद कर रही है। लेकिन शहनाज को पता है कि शुक्ला कहीं न कहीं उसके साथ ही है। इसलिए वह हर चीज को लेकर बहुत पॉजिटिव है।" Also Read - जेब में चार पैसे आते ही इन सेलेब्स ने बदली अपनी काया, पुरानी Photos देख दांतो तले दबा लेंगे उंगली
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) से जुड़े सूत्र ने उन्हें सबके लिए प्रेरणा बताया और कहा, "वह बहादुर लड़की है और ऐसी है, जिसे रोक पाना मुश्किल है। अब हम उसे बॉलीवुड पर राज करता देखना चाहते हैं और इसके लिए बहुत बेताब भी हैं।" बता दें कि शहनाज गिल के अलावा 'कभी ईद कभी दिवाली' में पूजा हेगड़े, आयुष शर्मा और सलमान खान मुख्य भूमिका अदा करते नजर आएंगे।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।