Shivangi Joshi and Mohsin Khan in new project: शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की जोड़ी को फैंस ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में खूब पसंद किया था। लेकिन दोनों ने ही ये शो छोड़ दिया, लेकिन फैंस दोबारा इनको साथ में स्क्रीन पर देखना चाहते हैं। ऐसे में फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दोनों एक साथ एक नए प्रोजेक्ट में नजर आएंगे। शिवांगी जोशी ने खुद इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने बालिका वधू के आखिरी दिन इस बारे में बात की। लेकिन इस प्रोजेक्ट के बारे में उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं बताया। एक्ट्रेस ने कहा कि चीजें जब होंगी तो सबको पता चल जाएंगी। Also Read - शिवांगी जोशी ने NGO में बच्चों संग खास अंदाज में मनाया अपना जन्मदिन, मीडिया से बातचीत कर कही ये बात
शिवांगी ने कहा, ''मैं इसके बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकती। मैं वास्तव में इसके बारे में ज्यादा नहीं जानता, लेकिन हां इसके बारे में बात हुई है और जब भी प्रोजेक्ट होगा, सभी को इसके बारे में पता चल जाएगा। मैं इसके बारे में और बात नहीं कर सकती और ईमानदारी से कहूं तो मुझे इसके बारे में ज्यादा नहीं पता। ऐसा नहीं है के बातें नहीं हुई हैं। बातचीत जारी है और देखते हैं कब, कैसा होता है सब।'' Also Read - Today TV News: ये रिश्ता क्या कहलाता है ने बनाया नया रिकॉर्ड, कांस में ग्लैमर का तड़का लगाने पहुंचीं हेली शाह
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ''अगर राजन सर ने कहा है कि हम जल्द आ रहे हैं तो हम जरूर आएंगे। जब भी होगा जैसा भी होगा मुझे यकीन है कि यह खूबसूरत होगा। डीकेपी मेरे लिए एक परिवार है और अगर मुझे फिर से इस परिवार का हिस्सा बनने का मौका मिला तो मुझे आने में बहुत खुशी होगी। जो भी होगा अच्छे से और खुशी खुशी होगा।"
शिवांगी ने बालिका वधू के बारे में भी बात की। जाहिर है कोई भी आखिरी दिन इमोशनल हो जाता है। ठीक उसी तरह से शिवांगी का भी शो से जुड़ाव हो गया था। लेकिन उन्होंने कहा कि हैप्पी एंडिंग हो रही है तो अच्छा लगा रहा है। Also Read - HBD Shivangi Joshi: अपने एक्स की वजह से बुरा फंस गई थीं शिवांगी जोशी, ब्रेकअप के बाद भी करना पड़ा था रोमांस
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।