Shivangi Joshi-Kushal Tandon के नए शो 'बरसातें' का प्रोमो रिलीज, तकरार से होगी प्यार की शुरुआत

Shivangi Joshi Kushal Tandon Barsatein Promo: टीवी के मशहूर एक्टर कुशाल टंडन और एक्ट्रेस शिवांगी जोशी जल्द ही नए शो 'बरसातें' में नजर आएंगे। इससे जुड़ा प्रोमो वीडियो भ रिलीज हो चुका है, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक रही।