Sign In

Khatron Ke Khiladi 13: बिग बॉस के बाद अब खतरों से खेलेंगी सुंबुल तौकीर खान! 'नागिन 7' पर भी तोड़ी चुप्पी

Sumbul Touqeer Khan Break Silence On Khatron Ke Khiladi: टीवी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान ने हाल ही में 'खतरों के खिलाड़ी 13' को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने शो को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर की। इसके साथ ही सुंबुल ने 'नागिन 7' पर भी बातचीत की।