Sumbul Touqeer Khan के पिता दोबारा पढ़ेंगे निकाह, तलाकशुदा महिला को बनाएंगे दुल्हन

Sumbul Touqeer Khan Father To Tie Knot Again: सुंबुल तौकीर खान के पिता तौकीर हसन खान जल्द ही दूसरी शादी कर सकते हैं। इस बात की पुष्टि खुद एक्ट्रेस ने की है। सुंबुल तौकीर खान ने एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए ये भी बताया कि उनके परिवार में एक और बहन जुड़ने वाली है।