Sumbul Touqeer Khan के हाथ लगा सोनी टीवी का नया शो, IAS ऑफिसर बनकर छोटे पर्दे पर मारेंगी धांसू एंट्री

Sumbul Touqeer Khan Bagged New Show: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान इन दिनों खूब चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस के हाथ सोनी टीवी का शो लगा है, जिसमें वह बतौर काव्या नजर आएंगी। उनका यह शो टीना दत्ता के 'हम' का भी पत्ता काट सकता है।