कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले टीवी सीरियल स्वर्ण घर का एक सीन इन दिनों खासा चर्चा में है। पंखे से फंदा लगने वाले इस सीन पर सोशल मीडिया पर खूब हंगामा हुआ। लोगों ने इस सीन की वजह से शो को बुरी तरह से ट्रोल किया। जिसके बाद कई सितारे भी इस सीन पर अपनी-अपनी राय रखते दिखे। अब इस मुद्दे पर खुद शो की लीड स्टार संगीता घोष ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। संगीता घोष ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट लिखकर इस मुद्दे पर अपनी सफाई दी। साथ ही एक्ट्रेस ने अदाकारा काम्या पंजाबी के शो को लेकर किए गए कमेंट पर मुंहतोड़ जवाब भी दिया है। Also Read - Swaran Ghar का यह बेतुका सीन देख दर्शकों ने पीटा माथा, Viral Video देख काम्या पंजाबी ने भी उधेड़ी बखिया
वायरल वीडियो पर संगीता घोष ने जारी किया बयान
अदाकारा संगीता घोष ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर कहा, 'मैं चुटकी भर नमक हर चीज में लेती हूं। इस वीडियो के साथ भी मैंने यही किया। मुझे लगता है कि जब आपको दर्शक इतना सारा प्यार देते हैं तो आलोचना करने का भी उनका हक है। मैंने सेट पर हर किसी को कहा कम से कम हम वायरल हो गए (हंसते हुए)। हम जिंदगी और शो में गलतियां करते ही हैं। हर किसी को इसके बाद आगे बढ़ना चाहिए। शो की भावना और आउटपुट वैसा नहीं हुआ जैसा प्लान किया गया था। टीम को गलती का ऐहसास हो चुका है कि वो कहां गलत गए। एक एक्टर के तौर पर हमारे पास अंतिम शब्द नहीं होते। लेकिन मुझे लगता है कि आगे से हर कोई सावधान रहेगा।' Also Read - Swaran Ghar Written Update: मां की ममता देख पिघला युग का दिल, नकुल के कारण फूट-फूटकर रोई स्वरण!!
काम्या पंजाबी की भी लगाई संगीता घोष ने क्लास
इतना ही नहीं, इसके बाद अदाकारा ने इंस्टास्टोरी पर अदाकारा संगीता घोष के बयान की भी निंदा की। उन्होंने अदाकारा को मुंह तोड़ जवाब देते हुए लिखा, 'टीवी शो को कभी कम नहीं आका जाता है और न ही आंका जाएगा। फिल्म हो या ओटीटी, ड्रामा हर चीज में होता है। तीनों चीजें दर्शकों के मनोरंजन के लिए होती हैं। और कितने शर्म की बात है कि जो खुद टीवी में है वो उसे ही कम आंक रहा है।' Also Read - Swaran Ghar Written Update: स्वरण को कैरेक्टरलेस साबित करेगा विक्रम, मां से लेगा एक-एक बात का बदला

क्या कहा था काम्या पंजाबी ने?
दरअसल, काम्या पंजाबी ने वायरल हुए इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा था, 'इसलिए ही, टीवी पर शानदार एक्टर होने के बावजूद कंटेट को ओटीटी और फिल्मों से कम आंका जाता है।'
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।