Swaran Ghar Written Update 21 April, 2022: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस संगीता घोष ने अपने शो 'स्वर्ण घर' के जरिए धमाल मचाकर रख दिया है। शो की कहानी के साथ-साथ संगीता घोष की एक्टिंग लोगों का खूब दिल जीत रही है। 'स्वर्ण घर' की पारिवारिक कहानियों से लग खुद को भी जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। बीते दिन 'स्वर्ण घर' में दिखाया गया कि किरण, अंबर को सबको घर से बाहर ले जाने की बात कहती है, जिससे तीनों बेटे पीछे से घर में घुस जाएं और बिल चोरी कर लें। लेकिन 'स्वर्ण घर' में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। Also Read - Swaran Ghar: भयंकर ट्रोलिंग के बाद संगीता घोष ने पंखे से फंदा लगने वाले सीन पर तोड़ी चुप्पी, काम्या पंजाबी को भी लिया आड़े हाथ
स्वर्ण घर में बिल की तलाशी करेंगे नकुल और विक्रम
जहां स्वरण और उसकी तीनों किरायेदार मेले में चले जाते हैं तो वहीं नकुल और विक्रम पीछे से घर में घुस जाते हैं। वह कोने-कोने में तलाशी करते हैं। बिल ढूंढते वक्त विक्रम कहता है कि अगर एक बार पुराना बिल मिल गया तो वह इस घर को किसी फाइव स्टार होटल वालों को बेच देगा और मम्मी के हाथ कुछ नहीं लगने देगा। तलाशी के बीच ही उनसे वहां रखा गुलदस्ता गिर जाता है। Also Read - Swaran Ghar का यह बेतुका सीन देख दर्शकों ने पीटा माथा, Viral Video देख काम्या पंजाबी ने भी उधेड़ी बखिया
तीनों बेटियों के साथ खुलकर जियेगी स्वरण
स्वरण अपनी तीनों किरायेदारों के साथ मेले में जाती है और उनके साथ अपने पल को खुलकर जीती भी है। वह न केवल अपनी तीनों बेटियों के साथ जमकर नाच गाना करती है, बल्कि मेले में खूब एंजॉय भी करती है। उसे हंसता-खेलता देख अजीत का दिल भी खुस हो जाता है। Also Read - Swaran Ghar Written Update: मां की ममता देख पिघला युग का दिल, नकुल के कारण फूट-फूटकर रोई स्वरण!!
अजीत को होगा युग पर शक
मेले में अजीत, युग से टकरा जाता है, जिससे उसका फोन नीचे गिर जाता है। दूसरी ओर विक्रम और नकुल फोन पर बातचीत कर रहे होते हैं, लेकिन उनकी बातें अजीत सुन लेता है, ऐसे में उसका शक बढ़ जाता है। वह स्वरण से पूछता है कि वह ठीक है या नहीं।
बेटों की चोरी पकड़ेगी स्वरण
मिक्की अपनी बेटी को लेकर परेशान होती है, ऐसे में स्वरण उससे कहती है कि उन्हें घर चलकर देखना चाहिए, शायद वो वहां मिल जाए। वहीं विक्रम और नकुल बिल को ढूंढने में लगे रहते हैं। उन्हें बिल मिल जाता है, लेकिन इसी बीच स्वरण वहां आ जाती है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।