Swaran Ghar Written Update 22 April, 2022: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस संगीता घोष का शो 'स्वर्ण घर' इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है। शो की पारिवारिक कहानी से तो लोग खुद को जोड़ ही रहे हैं, साथ ही संगीता घोष की एक्टिंग भी उन्हें बहुत पसंद आ रही है। बीते दिन संगीता घोष के शो'स्वर्ण घर' में दिखाया गया कि स्वरण की पीठ पीछे नकुल और विक्रम विल ढूंढने घर में घुस जाते हैं। दूसरी तरफ निम्मो और किरण स्वरण को मजा चखाने के लिए उसे झूले पर अकेला बैठने के लिए मजबूर कर देते हैं। लेकिन तभी वहां अजीत आ जाता है। हालांकि 'स्वर्ण घर' में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं नहीं खत्म होते हैं। Also Read - Swaran Ghar: भयंकर ट्रोलिंग के बाद संगीता घोष ने पंखे से फंदा लगने वाले सीन पर तोड़ी चुप्पी, काम्या पंजाबी को भी लिया आड़े हाथ
नकुल और विक्रम के हाथ लगेगा विल: विल पियानो के लॉकर में रखा रहता है, किसी तरह से नकुल और विक्रम उस लॉकर तक पहुंच जाते हैं और जब वह उसे खोलते हैं तो वहां उन्हें विल मिल जाती है। लेकिन तभी गिन्नी को ढूंढते हुए स्वरण और मिक्की अपने घर पहुंच जाते हैं।
पकड़ा जाएगा विक्रम!! स्वरण जैसे ही घर पहुंचती है, विक्रम घर का फ्यूज हटा देता है। ऐसे में सब अंधेरे में एक-दूसरे को ढूंढने लगते हैं। इस बीच विक्रम गिन्नी के साथ आई दोस्त से टकरा जाता है और वह उसकी शक्ल देती है। दूसरी ओर अजीत लांबा घर की लाइट चेकर करने जाता है और देखता है कि किसी ने मेन फ्यूज हटा दिया है। वहीं जैसे ही गिन्नी को दोस्त वहां से जाने लगती है, उसकी नजर विक्रम पर पड़ती है और वह उसे पहचान जाती है और सबको बताती है कि उसने इसी को देखा होगा।
Also Read - Swaran Ghar का यह बेतुका सीन देख दर्शकों ने पीटा माथा, Viral Video देख काम्या पंजाबी ने भी उधेड़ी बखिया
विक्रम को चार बात सुनाएगी स्वरण: स्वरण को जैसे ही पता चलता है कि चोर कोई और नहीं बल्कि विक्रम है, वह उसे सुनाने निम्मो के घर चली जाती है। वह उससे कहती है कि उसे शर्म आनी चाहिए कि वह घर में चोरों की तरह घुसा। वहीं विक्रम भी कहता है कि वह स्वरण और अजीत लांबा का कनेक्शन ढूंढकर रहेगा। दूसरी तरफ अजीत स्वर्ण घर की रखवाली के लिए वहां टिका रहता है। Also Read - Swaran Ghar Written Update: मां की ममता देख पिघला युग का दिल, नकुल के कारण फूट-फूटकर रोई स्वरण!!
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।