The Kapil Sharma Show is shifting to an OTT platform soon? Check Out the Reality: टीवी का सुपरहिट कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) दर्शकों से अलविदा कह चुका है। अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए कपिल शर्मा ने द कपिल शर्मा शो से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इस समय अपने बेटे के साथ समय बिता रहे हैं। ऐसे में फैंस कपिल शर्मा की वापसी का इंतजार कर रहा है। इसी बीच खबरें आ रही हैं कि 'द कपिल शर्मा शो' टीवी की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगा। ये बात जानकर 'द कपिल शर्मा शो' के फैंस को जोरदार झटका लगा है। ऐसे में बॉलीवुड लाइफ ने कपिल शर्मा के पक्के दोस्त और कोस्टार कीकू शारदा से संपर्क किया और उनसे सच्चाई जानने की कोशिश की। Also Read - Kapil Sharma और Sunil Grover समेत इन 8 कॉमेडियंस की बीवियां रहती हैं लाइमलाइट से दूर, काफी चुलबुली हैं Kiku Sharda की पार्टनर
बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए कीकू शारदा (Kiku Sharda) ने इन खबरों को बकवास बताया है। कीकू शारदा ने कहा, 'मैं खुद इस बात को जानकर हैरान हूं। मैंने अब तक इस बारे में कुछ नहीं सुना है। जब से मेरा शो ऑफ एयर हुआ है तब से मैं चैनल के लोगों के संपर्क में नहीं हूं। कीकू शारदा के बयान से साफ हो गया है कि उनको इस खबर के बारे में कोई जानकारी नहीं है।'
कयास लगाए जा रहे हैं कि 'द कपिल शर्मा शो' सोनी टीवी के डिजिटल एप सोनी लिव पर प्रसारित किया जाएगा। वैसे अभी तक भी इस खबर को लेकर किसी तरह की कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इससे पहले भी की बार कपिल शर्मा के शो पर ताला लग चुका है। हर बार कपिल शर्मा नए अंदाज के साथ अपने फैंस का मनोरंजन करने के लिए वापसी करते हैं। Also Read - The Kapil Sharma Show: एक एपिसोड के 30 लाख रुपये लेते हैं Kapil Sharma, यहां जानें Krushna Abhishek, Bharti Singh और बाकी कलाकारों की फीस
देखें कपिल शर्मा की तस्वीरें- Also Read - Kapil Sharma ने आखिरकार कर दिया बेटे के नाम का खुलासा, जानें क्या है इसका अर्थ?
गौरतलब है कि 'द कपिल शर्मा शो' टीवी के उन शोज में से एक है जिसकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। फैंस 'द कपिल शर्मा शो' को देखने के लिए वीकेंड का इंतजार करते हैं। शो बंद होने के बाद भी फैंस 'द कपिल शर्मा शो' के रिपीट एपिसोड देखकर दिल बहला रहे हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।