Today TV News: खबरों के मामले में आज का दिन थोड़ा ठंडा है। आज टीवी के गलियारे में कोई बड़ी घटना नहीं घटी। हालांकि आज भी टीवी के कई सितारे सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। बीती रात टीवी की नागिन तेजस्वी प्रकाश अपनी सौतन से टकरा गईं। दूसरी तरफ सुधा चंद्रन को एक बड़ा शो मिल गया है। नागिन 6 से जाने के बाद अब सुधा चंद्रन एक नए अवतार में टीवी पर वापसी करेंगी। तो फिर देर किस बात की... हर बार की तरह आज भी हम इस रिपोर्ट के जरिए हम आपको टीवी की 5 बड़ी खबरें बताएंगे।
साइकिल चलाकर प्यार का पहला नाम राधा और श्याम के सेट पर जाते हैं शब्बीर आहलूवालिया
प्यार का पहला नाम राधा और श्याम में नजर आ रहे टीवी एक्टर शब्बीर आहलूवालिया अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं। यही वजह है जो शब्बीर आहलूवालिया साइकिल चलाकर अपने शो के सेट पर जाते हैं। Also Read - चंद महीनों में ही तेजस्वी प्रकाश से परेशान हुए करण कुंद्रा! मम्मी के सामने रोते हुए बोले- किसे मेरी गर्लफ्रेंड बना दिया
डीआईडी सुपरमॉम के सेट पर भाग्यश्री ने मचाया हंगामा
डीआईडी सुपरमॉम के सेट पर भाग्यश्री और रेमो डिसूजा कंटेस्टेंट्स के साथ धमाल मचाते दिखे। इस दौरान भाग्यश्री ने अपनी फिल्म का हुकस्टेप करके पूरी महफिल लूट ली।
अपनी सौतन से टकराईं तेजस्वी प्रकाश
हाल ही में तेजस्वी प्रकाश एक इवेंट में करण कुंद्रा के साथ पहुंची थीं। इस इवेंट में तेजस्वी प्रकाश अपनी सौतन अनुषा दांडेकर से टकरा गईं। इस दौरान ये दोनों हसीनाएं एक दूसरे को नजरअंदाज करती दिखीं। Also Read - Most Searched Asian List 2022: उर्फी जावेद ने कंगना रनौत को दी पटखनी, बॉलीवुड के इन दिग्गजों पर भी पड़ी भारी
अंकित गेरा को हुआ कोरोना
टीवी एक्टर अंकित गेरा कुछ समय पहले ही पिता बने हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि अंकित गेरा को कोरोना वायरस हो गया है। Also Read - Karan Kundrra की गैरमौजूदगी का Tejasswi Prakash ने उठाया फायदा, होने वाली सासूमां का कर दिया ऐसा हाल
नागिन 6 के बाद क्राइम शो की होस्ट बनेंगी सुधा चंद्रन
टीवी अदाकारा सुधा चंद्रन का नागिन 6 से पत्ता साफ हो चुका है। इसी बीच खबर आ रही है कि सुधा चंद्रन को एक और शो मिल गया है। सुधा चंद्रन जल्द ही क्राइम अलर्ट नाम के शो को होस्ट करती दिखेंगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।