Today TV News: टीवी की दुनिया में रोजाना की तरह आज भी उथल-पुथल जारी रही। जहां शहनाज गिल के कारण लोग एक बार फिर से सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर भावुक हो गए तो वहीं रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' में शिवांगी जोशी और एरिका फर्नांडीस के बाद ए और हसीना की एंट्री हुई है। दूसरी तरफ उर्फी जावेद एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। कुछ इसी तरह की चटपटी और मसालेदार खबरें आज हम आपके लिए लेकर आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर- Also Read - Umang 2022: 'चिकनी चमेली' बनकर शहनाज गिल ने लूटी महफिल, वायरल हुआ डांस वीडियो
'खतरों के खिलाड़ी 12' में हुई सिद्धांत कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड की एंट्री
रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' में एक और कंटेस्टेंट की एंट्री होने वाली है। यह कंटेस्टेंट हैं सिद्धांत कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड एरिका पैकर्ड। उन्होंने रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' को लेकर बातचीत भी की और कहा, "मैं हमेशा से अपनी काबिलियत जांचना चाहती थी और डर पर काबू पाना चाहती थी। मुझे खुशी है कि मैं इस शो का हिस्सा बन रही हूं।"
Also Read - काल के गाल में समा चुकी हैं ये 13 लवस्टोरी, दर्दनाक दास्तान सुनकर पसीजा कई पत्थर दिलों का कलेजा
शहनाज गिल को ब्रह्मा कुमारियों ने किया सम्मानित
शहनाज गिल ने हाल ही में ब्रह्मा कुमारियों द्वारा आयोजित बालिका सशक्तिकरण अभियान में हिस्सा लिया। खास बात तो यह है कि इस इवेंट में ब्रह्माकुमारियों ने शहनाज गिल को सम्मानित भी किया। इस इवेंट में शहनाज गिल ट्रेडिशनल लुक में गई थीं, उनका यह अंदाज फैंस को भी खूब पसंद आया। Also Read - जेब में चार पैसे आते ही इन सेलेब्स ने बदली अपनी काया, पुरानी Photos देख दांतो तले दबा लेंगे उंगली
ग्रीन मोनोकिनी पहन उर्फी जावेद ने कराया फोटोशूट
टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने आउटफिट को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। एक बार फिर से वह अपने ड्रेसिंग सेंस के कारण सुर्खियों में आ गई हैं। उर्फी जावेद ने ग्रीन मोनोकिनी पहनकर फोटोशूट करवाया है। उन्होंने इससे जुड़ा वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है, जो कि खूब वायरल हो रहा है।
मिस्टर फैजू ने 'खतरों के खिलाड़ी 12' पर तोड़ी चुप्पी
'खतरों के खिलाड़ी 12' को लेकर यह कहा जा रहा था कि मिस्टर फैजू यानी फैजल शेख भी शो का हिस्सा बनेंगे। इस बात को लेकर फैजल शेख ने चुप्पी तोड़ी है और कहा, "सोशल मीडिया स्टार बनने से लेकर 'खतरों के खिलाड़ी' में जाने तक, यह भावना अपने आप में ही लाजवाब है। मैं रोहित शेट्टी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करूंगा और स्टंट परफऑर्म करूंगा। मैं एक्शन, थ्रिल और सस्पेंस के लिए तैयार हूं।"
भाभी-भाभी करते हुए तेजस्वी प्रकाश के पीछे पड़े पापाराजी
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा अपने रिलेशनशिप के कारण काफी चर्चा में रहते हैं। एक्ट्रेस जहां भी जाती हैं, फोटोग्राफर्स उनके पीछे-पीछे लग जाते हैं। कुछ इसी तरह 'लॉकअप' के सेट के बाहर भी पापाराजी तेजस्वी प्रकाश के पीछे लग गए और भाभी-भाभी कहकर पुकारने लगे। एक्ट्रेस ने भी उनसे पीछा छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन सब बेकार रहा।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।