Top 5 TV News of The Week: टीवी जगत में इस हफ्ते में कई टीवी सितारों की वजह से हलचल बनी रही। कई टीवी सितारे अलग अलग वजहों से सुर्खियों में बने रहे। जहां एक तरफ शाहीर शेख ने अपने पिता को खो दिया तो वहीं मौनी रॉय अपनी शादी की तैयारी कर रही हैं। ऐसे में वो घड़ी आ चुकी है जब हर हफ्ते की तरह हम आपको टीवी की इन घटनाओं का लेखा जोखा देंगे। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको टीवी जगत में हुई 5 बड़ी घटनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं। पढ़े पूरी रिपोर्ट… Also Read - Today TV News: मोहसिन खान के साथ रोमांस करेगी अनुपमा की ननद, गर्लफ्रेंड को बाइक की सैर कराने निकले मुनव्वर फारुखी
मौनी रॉय की शादी में जाने के लिए ये अग्निपरीक्षा देंगे मेहमान
मौनी रॉय 27 जनवरी को गोवा में डेस्टीनेशन वेडिंग करने वाली है। ऐसे में बीते पूरे हफ्ते में मौनी रॉय की शादी के बारे में खबरें सामने आती रहीं। इसी बीच दावा किया जा रहा है कि मौना रॉय की शादी में जाना किसी के लिए भी आसान नहीं होने वाला है। गोवा में मौनी रॉय की शादी में जाने के लिए मेहमानों को एक अग्निपरीक्षा का सामना करना होगा। मौनी रॉय के सभी के मेहमानों को गोवा में आरटीपीसीआर टेस्ट करवाना होगा। टेस्ट के रिजल्ट आने के बाद ही मेहमानों को मौनी रॉय की शादी में जाने की इजाजत मिलेगी।
बिग बॉस 15 के घर में होगी लूलिया की एंट्री
ताजा मिल रही जानकारी की मानें तो बिग बॉस 15 के घर में सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड लूलिया वैंतूर की एंट्र्री होने वाली है। यहां पर लूलिया वैंतूर अपनी अगली म्यूजिक वीडियो को प्रमोट करती नजर आएंगी। Also Read - टीवी से सीधा हॉलीवुड जा पहुंचीं Naagin 6 स्टार रश्मि देसाई, तस्वीरें देखकर ट्रोलर्स की जबान पर लगा ताला
शाहीर शेख के पिता का हुआ निधन
इस हफ्ते टीवी एक्टर शाहीर शेख के पिता का निधन हो गया है। शाहीर शेख के पिता वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे थे। इस खबर ने शाहीर शेख के फैंस का दिल तोड़ दिया है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार शाहीर शेख के पिता को श्रद्धांजली दे रहे हैं। Also Read - Today TV News: भूलभुलैया में फंसी दीपिका कक्कड़, हिंदी बोलते बोलते लड़खड़ाई शमिता शेट्टी की जबान
सीरियल इमली से हुई गश्मीर महाजनी की छुट्टी
टीवी सीरियल इमली से टीवी और मराठी एक्टर गश्मीर महाजनी की छुट्टी हो चुकी है। इस हफ्ते गश्मीर महाजनी ने सीरियल इमली को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। अब गश्मीर महाजनी सीरियल इमली में कभी नहीं नजर आएंगे।
एकता कपूर के मिले नाग और नागिन
हाल ही में खबर आई थी कि बिग बॉस स्टार माहिरा शर्मा और ईशान सहगल को नागिन 6 के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि अब तक भी मेकर्स ने इस खबर पर मुहर नहीं लगाई है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।