Top 5 TV News The Week: टीवी इंडस्ट्री के लिए ये हफ्ता काफी हलचल भरा रहा है। इस हफ्ते सोनी एंटरटेनमेंट चैनल के सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' ने खूब सुर्खियां बटोरी। इस हफ्ते ही एंड टीवी के सुपरहिट शो 'भाभीजी घर पर है' ने अपने 6 साल पूरे किए है। इसके अलावा टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी कई ऐसी खबरें जिन्होंने खूब हलचल मचाई है। अगर आप टीवी से जुड़ी खबरों पर इस हफ्ते नजर नहीं मार पाए हैं तो आपकी हर तलाश इस रिपोर्ट में ही खत्म हो जाएगी। नीचे जानिए टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी 5 बड़ी खबरें... Also Read - Ripped Jeans कॉन्ट्रोवर्सी को Rubina Dilaik ने जूते की नोंक पर रख दिखाया स्वैग, Bigg Boss 14 विनर का जलवा देख हैरान फैंस
खून से लथपथ दिखें ‘इंडियन आइडल 12’ कंटेस्टेंट पवनदीप राजन
सिगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) के कंटेस्टेंट पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) इन दिनों अपने आवाज के जादू से हर किसी का दिल जीत रहे हैं। बीते दिनों ही पवनदीप राजन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें वो खून से लथपथ नजर आ रहे थे। दरअसल पवनदीप राजन ने वेब सीरीज '1962: द वार इन द हिल्स' (1962: The War in the Hills) में अहम रोल अदा किया है और वीडियो इसी वेब सीरीज का एक हिस्सा है। Also Read - Shehnaaz Gill ने आधी रात को शेयर की सैड PICS, उड़ी फैंस की नींदें
Also Read - Disha Parmar ने शुरू की शादी की शॉपिंग? 29 सेकंड में ही दिखाई मेहंदी से लेकर शादी के लहंगों की झलक
नहीं रहे गौहर खान के पिता
बीते कई दिनों से गौहर खान (Gauahar Khan) के पिता बीमार चल रहे थे और काफी लम्बे समय से वो अस्पताल में भर्ती थे। बीते शुक्रवार को उनका देहांत हो गया और पिता के अंतिम संस्कार के बाद अदाकारा ने सोशल मीडिया पर पिता को श्रद्धाजंलि देते हुए एक इमोशनल नोट शेयर किया है।
‘भाभी जी घर पर है’ को पूरे हुए 6 साल
नेहा पेंडसे (Neha Pendse) की एंट्री के बाद से एंड टीवी चैनल के सुपरहिट सीरियल ‘भाभी जी घर पर है’ (Bhabiji Ghar Par Hain) को दर्शक और भी चाव से देख रहे हैं। बीते शुक्रवार को ही इस शो ने 6 साल पूरे किए हैं और इस खास मौके पर सेट पर जश्न का माहौल देखने को मिला था। इस दौरान सेट पर आसिफ शेख, शुभांगी अत्रे और नेहा पेंडसे के अलावा पूरी टीम मौजूद रही।
बंद नहीं होगा ‘इंडियन आइडल 12’
सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) के टाइम स्लॉट पर नए शो के आने की खबरों से ये अफवाह उड़ने लगी कि अब ये सिंगिंग रिएलिटी शो बंद हो जाएगा। इस सिंगिंग रिएलिटी शो से जुड़े सूत्रों ने बॉलीवुडलाइफ को जानकारी दी कि ये शो बंद नहीं हो रहा है बल्कि इसे नए टाइमस्लॉट पर खिसकाया जा रहा है।
जल्द शादी करेंगे राहुल वैद्य-दिशा परमार
‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) की शुरूआत से ही दिशा परमार और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) की जोड़ी सुर्खियों में छाई हुई है। शो पर ही राहुल वैद्य ने दिशा परमार को शादी के प्रपोज किया था और फिनाले से पहले दिशा परमार (Disha Parmar) ने घर में एंट्री मारकर उनके प्रपोजल को एक्सेप्ट भी कर लिया है। सलमान खान (Salman Khan) का ये शो खत्म हो चुका है और अब सुनने में आ रहा है कि अगले 3-4 महीने में ये कपल शादी के बंधन में बंधने वाला है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...