TV News of The Day: Nitish Bharadwaj का हुआ तलाक, अनुपमा के समर पर चढ़ा Pushpa का बुखार

TV News of The Day: आज पारस कलनावत, सृष्टि रोड़े, पवनदीप राजन, स्याली कांबले, अरुणिता कांजीलाल, दानिश, अक्षिता मुदगल जैसे सितारों ने फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा। चलिए जानते हैं कि आज आज कौन सी 5 बड़ी खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।