TV Top Five News Of The Day: टीवी की दुनिया में हर रोज की तरह आज भी घमासान जारी रहा। जहां 'लॉकअप' (Lock UPP) के मुनव्वर फारूकी को रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' (Khatron Ke Khiladi 12) के लिए कंफर्म कर लिया है तो वहीं आशा भोसले 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर' के मंच पर बड़ी बहन लता मंगेशकर को याद कर रो पड़ीं। दूसरी ओर शिल्पा शिंदे ने बताया है कि उन्हें बीते पांच सालों से टीवी पर कोई बेहतर काम नहीं मिला है। कुछ इसी तरह की पांच बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके सामने आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं इन खबरों पर- Also Read - अपने कपड़ों की वजह से अक्सर फैंस के निशाने पर आ जाती हैं टीवी की ये 10 हसीनाएं, लिस्ट में है Anupama की ननद का भी नाम
'खतरों के खिलाड़ी' के लिए कंफर्म हुए मुनव्वर फारूकी
'लॉकअप' के कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी को रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी' के लिए कंफर्म किया जा चुका है। ऐसे में मुनव्वर 'लॉकअप' के खत्म होने के बाद रोहित शेट्टी के शो में खतरों से खेलते हुए नजर आएंगे। Also Read - Bigg Boss OTT 2: टीवी के इन 10 सितारों को मिला करण जौहर के शो में आने का न्योता, रातों रात चमकी किस्मत
DID LIL Master में लता मंगेशकर का दिया अनमोल तोहफा लेकर पहुंचीं आशा भोसले
डीआईडी लिटिल मास्टर के मंच पर सुरों की मल्लिका आशा भोसले दिखाई देंगी। खास बात तो यह है कि वह अपने साथ मंच पर लता मंगेशकर का दिया हुआ आखिरी और अनमोल तोहफा भी लेकर पहुंचेंगी। वह तोहफा कुछ नहीं बल्कि लता मंगेशकर की साड़ी है, जिसपर आशा भोसले ने उनसे ऑटोग्राफ लिया था। इस साड़ी को दिखाते हुए आशा भोसले ने कहा कि ये साड़ी मेरे लिये दुनिया की दौलत से भी ज्यादा कीमती है।
Also Read - गलती से बॉलीवुड के डार्क सीक्रेट्स उगल चुकी हैं ये 10 हसीनाएं, इंडस्ट्री के चेहरे से उतारा नकाब
दुल्हन के जोड़े में वायरल हुई प्रणाली राठौड़ की तस्वीर
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में जल्द ही अभिमन्यु और अक्षरा की शादी दिखाई जाएगी। खास बात तो यह है कि शादी के एपिसोड से पहले ही प्रणाली राठौड़ की एक फोटो खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को लेकर माना जा रहा है कि यह आउटफिट अक्षू और अभि की शादी के लिए है।
निया शर्मा ने कीं बोल्डनेस की हदें पार
निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से समर लुक शेयर किया, जिसमें वह हाई स्लिट ड्रेस में नजर आईं। इस आउटफिट में निया शर्मा का बेहद बोल्ड और बेबाक अंदाज देखने को मिला। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को देख फैंस भी कमेंट करने से नहीं रुक रहे हैं।
पांच सालों से शिल्पा शिंदे को टीवी में नहीं मिला काम
'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट रह चुकीं शिल्पा शिंदे ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि 'भाभी जी घर पर हैं' खत्म होने के बाद टीवी में उन्हें कोई बेहतर काम नहीं मिला। एक्ट्रेस का कहना है कि मैं ऐसे फिल्म्स और टीवी शो करना चाहती हूं, जिसमें उन्हें एक एक्टर के तौर पर बढ़ने का मौका मिले। न कि ऐसा शो, जिसमें उन्हें खड़े होकर केवल एक्सप्रेशंस देने हों।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।