TV News of The Day: छोटे पर्दे की दुनिया में ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब यहां कोई न कोई हंगामा न हो। छोटे पर्दे के सितारे रोज न रोज ऐसे काम करते रहते हैं जिनकी वजह से वो सुर्खियों में आ जाते हैं। न चाहते हुए भी ये सितारे फैंस के बीच छाए रहते हैं। आज भी टीवी के कई सितारे लाइमलाइट में बने हुए हैं। उर्फी जावेद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उर्फी जावेद हंगामा मचाती दिख रही हैं। वहीं मंदाना करीमी ने अली मर्चेंट को लेकर चौंकाने वाला खुलासा कर दिया है। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको दिन भर की 5 बड़ी खबरों की जानकारी देंगे। तो चलिए जानते हैं कि आज किन 5 बड़ी खबरों ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।
उर्फी जावेद की एंट्री पर लगा बैन
उर्फी जावेद सोमवार को एक इवेंट का हिस्सा बनने पहुंची थीं। यहां पर उर्फी जावेद को एंट्री नहीं करने दी गई। एंट्री पर बैन लगते ही उर्फी जावेद का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। जिसके बाद उर्फी जावेद मीडिया के सामने हंगामा मचाती नजर आईं।
इस शो में हुई रुबीना दिलाइक की एंट्री
ताजा मिल रही जानकारी की मानें तो बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलाइक जल्द ही टीवी पर लौटने वाली हैं। रुबीना दिलाइक भारती सिंह के रिएलिटी शो खतरा खतरा खतरा में खतरनाक स्टंट करती नजर आएंगीं।
मंदाना करीमा ने अली मर्चेंट पर लगाए गंभीर आरोप
मंदाना करीमा ने लॉक अप के घर में अली मर्चेंट को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। मंदाना करीमा ने कंगना रनौत के सामने दावा किया है कि अली मर्चेंट बाथरुम एरिया में गंदी हरकतें करते हैं। प्रोमो में मंदाना करीमी की बातें सुनकर अली मर्चेंट भड़कते नजर आ रहे हैं।
राकेश बापट के घर पहुंचीं शमिता शेट्टी
हाल ही में राकेश बापट ने शमिता शेट्टी को अपना अच्छा दोस्त बताया था। इसी बीच खबर आ रही है कि शमिता शेट्टी राकेश बापट के घर जा पहुंची हैं। पुणे में शमिता शेट्टी और राकेश बापट क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं।
पूजा बनर्जी ने किया अपनी बच्ची का नाम का खुलासा
टीवी अदाकारा पूजा बनर्जी ने दुनिया को अपनी बच्ची का नाम बता दिया है। अपनी लेटेस्ट पोस्ट में पूजा बनर्जी ने बताया है कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम सना लिखा है। पूजा बनर्जी ने इस खास मौके पर अपने पति के नाम एक खास संदेश भी लिखा है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।