Udaariyaan Latest Alert: सीरियल उडारियां (Udaariyaan) की कहानी में जल्द ही बड़ा बदलाव आने वाला है। जल्द ही तेजो को फतेह और अंगद मान का सच पता चल जाएगा। जिसके बाद तेजो की जिंदगी में बड़ा भूचाल आ जाएगा। अंकित गुप्ता (Ankit Gupta), करण वी ग्रोवर (Karan V Grover), ईशा मालवीय (Isha Malviya) और प्रियंका चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) स्टारर सीरियल उडारियां (Udaariyaan Latest Episode) में अब तक आपने देखा, तेजो पैट्रोल पंप पर फतेह को देखकर लेती है। तेजो को देखकर फतेह छिप जाता है। कार से उतरने के बाद तेजो फतेह को खोजती है लेकिन उसे वहां कोई नहीं मिलता। Also Read - HBD Karan V Grover: प्यार में 10 साल बिताने के बाद करण ने थामा पॉपी का हाथ, कभी TV की इस हसीना पर छिड़कते थे जान
दूसरी तरफ रिया की दादी उससे मिलने जाती है। ये औरत अंगद मान को रिया के माता पिता का कातिल बताती है। ये औरत रिया को ले जाने की कोशिश करती है। अंगद मान लीगल पेपर्स दिखाकर उस औरत को वापस भेज देता है। इसी बीच सीरियल उडारियां में एक और नया हंगामा होने वाला है। सीरियल उडारियां (Udaariyaan Upcoming Episode) के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अपना अतीत सामने आते ही अंगद एक बार फिर से परेशान हो जाएगा। अंगद मान तेजो से अपना हाल छिपाने की कोशिश करेगा। वहीं तेजो रिया के साथ समय बिताएगी।
अंगद मान को डर सताने लग जाएगा कि कहीं सच तेजो के सामने न आ जाए। दूसरी तरफ फतेह एक आदमी को उसका पर्स लौटाने के लिए रामपुर के लिए रवाना हो जाएगा। फतेह इस आदमी को उसका पर्स लौटा देगा। फतेह ये बात नहीं जान पाएगा कि ये आदमी अंगद मान का बिजनेस पार्टनर है। अंगद मान का बिजनेस पार्टनर उसे जॉब ऑफर करेगा। फतेह इस आदमी का ड्राइवर बनने के लिए राजी हो जाएगा। Also Read - Latest TV Twist in Top 7 Serial: अपने एक्स और पति के बीच घुन की तरह पिसेगी अनुपमा, इन 6 शोज में भी जमकर होगा तमाशा
देखें सीरियल उडारियां का प्रोमो- Also Read - शादी के बाद जोरू के गुमाल बने Karan V Grover, बीवी का पल्लू छोड़ने को नहीं है तैयार
तेजो और फतेह को होगा आमना सामना
सीरियल उडारियां में आगे अंगद मान और तेजो भी अपने बिजनेस पार्टनर के घर पहुंच जाएंगे। उस समय फतेह भी वहां पर मौजूद होगा। तेजो को लगने लगेगा कि फतेह उसके आसपास है। ये बात ख्याल में आते ही तेजो बेचैन हो जाएगी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि सीरियल उडारियां में फतेह और जैस्मिन की मुलाकात कब होगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।