Udaariyaan Latest Alert 17 January 2022: टीवी सीरियल उडारियां (Udaariyaan) की कहानी में तेजो और फतेह काफी करीब आ चुके हैं। तेजो समझ चुकी है कि फतेह उससे प्यार करने लगा है। ऐसे में तेजो ने फतेह को एक और मौका देने का फैसला कर लिया है। अंकित गुप्ता (Ankit Gupta), करण वी ग्रोवर (Karan V Grover), ईशा मालवीय (Isha Malviya) और प्रियंका चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) स्टारर सीरियल उडारियां (Udaariyaan Latest Episode) में अब तक आपने देखा, बूजो फतेह से मिलने उसके घर पहुंच जाता है। बूजो को अपनी आंखों के सामने देखकर खुशबीर का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। Also Read - Latest TV Twist in Top 7 TV serial: टीवी के इन 7 शोज में जल्द आएंगे भयंकर ट्विस्टस, अनुपमा की उठेगी डोली तो प्रेग्नेंट होगी ये 2 बहुएं
खुशबीर बूजो को नसीहत देता है कि वो उसके परिवार और सिमरन से दूर रहे। दूसरी तरफ जैस्मिन फतेह को बर्बाद करने के लिए एक नई चाल चलती है। जैस्मिन अम्रिक को जेल से रिहा करवा देती है। इसी बीच सीरियल उडारियां में तेजो और फतेह नई मुसीबत का सामना करने वाले हैं। सीरियल उडारियां (Udaariyaan Upcoming Episode) के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, एकेडमी में तेजो और फतेह को एक साथ समय बिताने का मौका मिलेगा।
अम्रिक को अपना मोहरा बनाएगी जैस्मिन
जेल से आते ही जैस्मिन अम्रिक को ब्लैकमेल करना शुरू कर देगी। जैस्मिन कहेगी कि अगर अम्रिक ने उनकी मदद नहीं की तो वो उसे दोबारा जेल पहुंचा देगी। जैस्मिन अम्रिक को अपने प्लान के बारे में बताएगी। अपनी जान बचाने के लिए अम्रिक जैस्मिन की मदद करने के लिए राजी हो जाएगा। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि फतेह और तेजो को बर्बाद करने के लिए जैस्मिन आगे क्या प्लान बनाएगी। Also Read - बॉलीवुड सिंगर्स के दम पर टीवी की नकली शादियों को हिट बना चुके हैं मेकर्स, संगीत सेरेमनी के नाम पर लूटी TRP
देखें सीरियल उडारियां का प्रोमो- Also Read - रोड एक्सीडेंट में खूनम-खून हुए ये 11 सितारे, किसी का फूटा माथा तो किसी की टूटी हड्डियां
एक दूसरे के करीब आएंगे फतेह और तेजो
एकेडमाी में फतेह तेजो से बात करने की कोशिश करेगा। तेजो बात करते समय फतेह को हिंट देगी। ऐसी हरकतें देखकर फतेह को लगने लगेगा कि तेजो ने उसे माफ कर दिया है। ये बात जानते ही फतेह की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच जाएगी। वहीं तेजो भी फतेह को देखकर स्माइल करना शुरू कर देगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।