Udaariyaan Latest Alert 21 January 2022: कलर्स टीवी के जानेमाने सीरियल सीरियल उडारियां (Udaariyaan) की कहानी में लगातार उतारचढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। जैस्मिन ने एक बार फिर से फतेह और तेजो की जिंदगी में जगर घोलना शुरू कर दिया है। हालांकि इस बार अंगद मान ने अपने कदम पीछे हटा लिए हैं। अंकित गुप्ता (Ankit Gupta), करण वी ग्रोवर (Karan V Grover), ईशा मालवीय (Isha Malviya) और प्रियंका चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) स्टारर सीरियल उडारियां (Udaariyaan Latest Episode) में अब तक आपने देखा, अंगद मान तेजो के पैरों में गिरकर माफी मांगता है। अंगद मान बताता है कि वो तेजो से कितना प्यार करती है।
अंगद मान दावा करता है कि वो तेजो के बिना नहीं रह सकता। इतना सब बोलने के बाद अंगद मान अपनी सगाई की अंगूठी उतारकर तेजो को दे देता है। अंगद मान का हाल देखकर तेजो का दिल पसीज जाता है। इसी बीच तेजो एक नई मुसीबत में पड़ने वाली है। सीरियल उडारियां (Udaariyaan Upcoming Episode) के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अंगद मान तेजो को घर छोड़ देगा। घर पर तेजो को जैस्मिन की करतूतों के बारे में पता चलेगा। Also Read - Latest TV Twist in Top 7 TV serial: टीवी के इन 7 शोज में जल्द आएंगे भयंकर ट्विस्टस, अनुपमा की उठेगी डोली तो प्रेग्नेंट होगी ये 2 बहुएं
जैस्मिन से मिलने जाएगी तेजो
परिवार के लोग बताएंगे कि किस तरह से अम्रिक को जैस्मिन ने अपने जाल में फंसा लिया है। तेजो समझ जाएगी कि जैस्मिन फतेह के घर में जगह बनाने के लिए ये सब ड्रामा कर रही है। परिवार की बातें सुनकर तेजो परेशान हो जाएगी। बिना देर किए तेजो जैस्मिन से मिलने के लिए रवाना हो जाएगी।
तेजो को मनहूस बताएगी जैस्मिन
तेजो के अपने घर के दरवाजे पर देखकर जैस्मिन का दिमाग खराब हो जाएगा। जैस्मिन तेजो को मनहूस बताएगी। जैस्मिन तेजो के मुंह पर दरवाजा बंद करने की कोशिश करेगी। तेजो जबरदस्ती जैस्मिन के घर में घुस जाएगी। तेजो जैस्मिन को फतेह के परिवार से दूर रहने की सलाह देगी। सारी बातें नजरअंदाज करके जैस्मिन तेजो की खूब बेइज्जती करेगी। Also Read - बॉलीवुड सिंगर्स के दम पर टीवी की नकली शादियों को हिट बना चुके हैं मेकर्स, संगीत सेरेमनी के नाम पर लूटी TRP
देखें सीरियल उडारियां का प्रोमो- Also Read - रोड एक्सीडेंट में खूनम-खून हुए ये 11 सितारे, किसी का फूटा माथा तो किसी की टूटी हड्डियां
सच पता लगाने थाने जाएगा फतेह
फतेह जानने की कोशिश करेगा कि जैस्मिन किस गुनाह की वजह से अम्रिक को फंसाने की कोशिश कर रही है। सच जानने के लिए अम्रिक और खुशबीर पुलिस थाने जाने के लिए रवाना हो जाएंगे। अम्रिक फतेह को जाने से रोकेगा। अम्रिक को डर सताएगा कि कहीं परिवार के सामने पूरी बात न आ जाए।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।