Udaariyaan Latest Alert 26 January 2022: सीरियल सीरियल उडारियां (Udaariyaan) लगातार टीआरपी लिस्ट में अपनी धाक बनाए हुए है। सीरियल उडारियां की कहानी में के एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अंकित गुप्ता (Ankit Gupta), करण वी ग्रोवर (Karan V Grover), ईशा मालवीय (Isha Malviya) और प्रियंका चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) स्टारर सीरियल उडारियां (Udaariyaan Latest Episode) में अब तक आपने देखा, फतेह अम्रिक का गुनाह अपने सिर लेने का फैसला करता है। ये बात जानकर फतेह के परिवार में कोहराम मच जाता है। दूसरी तरफ जैस्मिन फतेह की मां को भड़काती है। Also Read - Latest TV Twist in Top 7 TV serial: अपने साथ वनराज की सारी खुशियां ले जाएगी अनुपमा, टीवी की ये बहू निभाएगी डबल रोल
इसी बीच तेजो जैस्मिन को सबक सिखाने के लिए एक बड़ा कदम उठाने वाली है। सीरियल उडारियां (Udaariyaan Upcoming Episode) के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, जैस्मिन फतेह के घर पर बारात लेकर पहुंचेगी। फतेह के घर पर जैस्मिन जमकर बखेड़ा खड़ा करेगी। फतेह के परिवार के सामने जैस्मिन जमकर डांस करेगी।
अम्रिक की होगी हालत खराब
जैस्मिन को अपने घर में देखकर अम्रिक की हालत खराब हो जाएगी। वहीं खुशबीर भी जैस्मिन का सामना नहीं कर पाएगा। जैस्मिन के आते ही फतेह के परिवर में मातम पसर जाएगा। हालांकि कोई भी जैस्मिन के आगे अपनी जबान नहीं खोल पाएगा। फतेह की बेबसी देखकर जैस्मिन बहुत खुश हो जाएगी। Also Read - Latest TV Twist in 7 TV serial: टीवी के 7 शोज में आएगा भूचाल, ससुराल में रोएगी अनुपमा तो सड़ सड़कर मरेगी नागिन की सास
जैस्मिन से बदला लेने की कसम खाएगी तेजो
तेजो को पता चलेगा कि जैस्मिन फतेह के घर पर तमाशा कर रही है। फतेह भी जैस्मिन को नहीं रोक पाएगा। फतेह की बेबसी देखकर तेजो काफी परेशान हो जाएगी। ऐसे में तेजो जैस्मिन को सबक सिखाने की ठानेगी। तेजो बिना देर किए रवाना हो जाएगी। रास्ते में तेजो का एक्सीडेंट हो जाएगी। स्कूटी खराब होते ही तेजो कीचड़ में जा गिरेगी। Also Read - Latest TV Twist in Top 7 TV serial: टीवी के इन 7 शोज में जल्द आएंगे भयंकर ट्विस्टस, अनुपमा की उठेगी डोली तो प्रेग्नेंट होगी ये 2 बहुएं
देखें सीरियल उडारियां का प्रोमो-
अकेले ही दौड़ने लगेगी तेजो
कीचड़ से उठकर तेजो भागना शुरू कर देगी। तेजो फतेह को जैस्मिन के चंगुल से बाहर निकालने के लिए जमीन आसमान एक कर देगी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि तेजो अपने प्लान में कामयाब होगी या फिर नहीं...।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।