Udaariyaan Spoiler Alert 15 October 2021 Episode No 184: कलर्स टीवी के सीरियल उडारियां (Udaariyaan) ने टीआरपी लिस्ट में इस बार भी टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है। मेकर्स सीरियल उडारियां की कहानी को दिलचस्प बनाने के लिए काफी जतन कर रहे हैं। फतेह और तेजो को दूर करने के लिए जैस्मिन एक के बाद एक चालें चल रही है। अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) ईशा मालवीय (Isha Malviya) और प्रियंका चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) स्टारर सीरियल उडारियां (Udaariyaan Latest Episode) में अब तक आपने देखा, तेजो को फंसाने के लिए जैस्मिन एकेडमी के अकाउंट्स में गड़बड़ कर देती है। जिसकी वजह से इंवेस्टर्स तेजो के खिलाफ केस दर्ज कर देते हैं। Also Read - Latest TV Twist in 7 TV serial: टीवी के 7 शोज में आएगा भूचाल, ससुराल में रोएगी अनुपमा तो सड़ सड़कर मरेगी नागिन की सास
नवरात्रि की पूजा के दौरान पुलिस तेजो को गिरफ्तार कर लेती है। वहीं दूसरी तरफ जैस्मिन इस बात का जश्न मनाती है। ये बात जानकर फतेह पुलिस थाने दौड़ पड़ता है। थाने जाकर फतेह सारे इल्जाम अपने सिर ले लेता है। ऐसे में पुलिस तेजो को छोड़ देती है। तेजो को घर पर देखकर जैस्मिन को गुस्सा फूट जाता है।
तेजो सबको बताती है कि उसको बचाने के लिए फतेह जेल चला गया। जिसके बाद जैस्मिन, तेजो की बहुत बेइज्जती करती है. जैस्मिन आरोप लगाती है कि उसकी वजह से फतेह जेल की सलाखों के पीछे है। ये बात सुनकर तेजो कहती है कि बीते 2 महीने से तो जैस्मिन एकेडमी संभाल रही है। ऐसे में वो इस गुनाह की जिम्मेदार कैसे हो सकती है। Also Read - Latest TV Twist in Top 7 TV serial: टीवी के इन 7 शोज में जल्द आएंगे भयंकर ट्विस्टस, अनुपमा की उठेगी डोली तो प्रेग्नेंट होगी ये 2 बहुएं
जैस्मिन बात को घुमाने की कोशिश करती है। वहीं ये खबर सामने आने के बाद परिवार में मातम छा जाता है। इसी बीच तेजो फतेह को बचाने के लिए एक बड़ा कदम उठाने वाली है। सीरियल उडारियां (Udaariyaan Upcoming Episode) में आप देखेंगे, जेल से बाहर आते ही तेजो खुद से वादा करेगी कि वो हर हाल में फतेह को जेल से रिहा करवा कर रहेगी। Also Read - बॉलीवुड सिंगर्स के दम पर टीवी की नकली शादियों को हिट बना चुके हैं मेकर्स, संगीत सेरेमनी के नाम पर लूटी TRP
देखें सीरियल उडारियां का प्रोमो-
अपने मकसद को कामयाब करने के लिए तेजो पूरी तैयारी के साथ अपने इंवेस्टर्स के पास पहुंच जाएगी। यहां पर तेजो अपने इंवेस्टर्स के साथ मीटिंग करेगी। मीटिंग में तेजो अपने इंवेस्टर्स को केस वापस लेने के लिए मना लेगी। वहीं दूसरी तरफ फतेह की मां प्रण लेगी कि जब तक उसका बेटा जेल से नहीं आएगा वो मां दुर्गा की आरती नहीं करेगी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि तेजो फतेह को बचाने के लिए और क्या ठोस कदम उठाएगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।