Uday and Vashma's love story in Kyun Utthe Dil Chhod Aaye inspired by Shah Rukh Khan's dialogue Pyaar Dosti Hai: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का मशहूर डायलॉग 'प्यार दोस्ती है' कुछ ऐसा है, जिस पर आज के दौर के बहुत-से रिश्ते टिके हुए हैं। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के नए शो 'क्यों उत्थे दिल छोड़ आए' (Kyun Utthe Dil Chhod Aaye) की एक जोड़ी भी इसी डायलॉग से प्रेरित है। यह जोड़ी है उदय यानी कि शगुन और वश्मा यानी कि आंचल की। यह शो देश के विभाजन की कगार पर खड़ी तीन लड़कियों - अमृत, वश्मा और राधा की प्रेम कहानी है। Also Read - Anupamaa, Yeh Rishta Kya Kehlata Hai और Shaadi Mubarak सहित सभी शोज के पुराने एपिसोड होंगे प्रसारित, मेकर्स के साथ दर्शकों की भी उड़ेगी नींद
उदय और वश्मा की कहानी फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में किंग खान के मशहूर डायलॉग 'प्यार दोस्ती है' से बखूबी मेल खाती है। इस शो में शुरुआत में दोनों के बीच दोस्ती दिखाई जाती है और फिर उन्हें एक दूसरे से प्यार हो जाता है। वश्मा का रोल निभा रहीं आंचल भी इस विचार से सहमत हैं। आंचल बताती हैं, 'मैं ऐसा पार्टनर चाहूंगी, जो पहले मेरा दोस्त हो और बाद में लवर, क्योंकि दोस्तों के रूप में हम एक दूसरे के साथ ज्यादा सहज रहते हैं और उनसे सबकुछ शेयर कर सकते हैं।' Also Read - Kunal Jaisingh लगाएंगे डूब रहे Kyun Utthe Dil Chhod Aaye की नईया पार, टीआरपी में झंडे गाढ़ने के लिए हुआ उलटफेर
आंचल आगे बताती हैं, 'उदय और वश्मा की प्रेम कहानी की सबसे अच्छी बात यह है कि वो पहले दोस्त होते हैं और फिर धीरे-धीरे उनके बीच प्यार हो जाता है। इसी तरह मुझे 'प्यार दोस्ती है' का कॉन्सेप्ट पसंद आता है। शाहरुख सर की तरह मैं भी तब तक किसी से प्यार नहीं कर सकती जब तक कि वो मेरा दोस्त ना बन जाए। यहां तक कि मेरे पार्टनर को भी पहले मेरा दोस्त होना चाहिए, क्योंकि तभी मैं उसके साथ सहज रह सकती हूं और मुझे उससे प्यार हो सकता है।' Also Read - Kyun Utthe Dil Chhod Aaye: अमृत-रणधीर की शादी पर मंडराएंगे खतरे के बादल, देश के बंटवारे से आएगा तूफान
लोगों को पसंद आ रहा है शो
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का ये शो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। शुरुआत से ही दर्शक इस टीवी शो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। अभी इस शो ने टीआरपी लिस्ट में एंट्री तो नहीं मारी है, लेकिन सीरियल का लेटेस्ट ट्रैक इतना जबरदस्त है कि उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही ये शो बाकी शोज को इस लिस्ट में मात दे देगा।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...