Sign In

Urfi Javed ने अतरंगी ड्रेस पहन दी होली की बधाइयां, चोटी देख लोगों को याद आई 'नसीब अपना-अपना' की 'चंदो'

Urfi Javed Wishes Fans Happy Holi: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अतरंगी ड्रेस पहनकर लोगों को होली की बधाइयां देती नजर आईं। इतना ही नहीं, उनका हेयरस्टार देख लोगों को 'नसीब अपना अपना' की चंदो तक याद आ गई।