User asked Bra Size of Naagin 4 Actress Sayantani Ghosh: टीवी एक्ट्रेस सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh) हाल ही में फैंस के साथ एक लाइव सेशन रखा था। इस लाइव सेशन के दौरान कई यूजर्स ने उलटे-सीधे सवाल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने सारी हदें पार करते हुए एक्ट्रेस से उनकी ब्रा का साइज पूछ लिया। इस तरह के सवाल को सुनने के बाद किसी को भी गुस्सा आ जाएगा। मगर सायंतनी घोष ने गुस्से से नहीं बल्कि बड़ी शांति के साथ इस मामले को संभाला। Also Read - Top 5 TV News Of The Week: Indian Idol 12 के Pawandeep Rajan को हुआ कोरोना, Anupamaa के सेट पर बढ़ा Madalsa Sharma का वर्कलोड
सायंतनी घोष ने इस यूजर को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा, 'पहले मुझे अपने आईक्यू का साइज या लेवल बताओ। मुझे लगता है कि ये जीरो भी नहीं होगा।' सायंतनी घोष ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक के बाद एक कई पोस्ट किए, जिसमे उन्होंने ऐसे कई मुद्दों पर बात कि जो किसी के भी मानसिक स्वास्थ्य पर असर डालते हैं।
Also Read - Entertainment News of the Day: Pawandeep Rajan को हुआ Corona? Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में जल्द एंट्री मारेंगे Karan Kundrra
सायंतनी घोष ने लिखा, 'एक थ्रेड साइज सोच को खत्म करने के लिए। मैंने देखा कि आज #WorldHealthDay है लेकिन आप सभी जानते है कि मेंटल हेल्थ हमारी बॉडी का सबसे अहम हिस्सा है? अपने शारीर को फिट करते समय दिमाग को फिट करना ना भूलें। यही समय है अपनी बॉडी टाइप्स को नार्मल करने का। मैं इस बदलाव के लिए तैयार हूं। क्या आप हैं?' Also Read - बाली उमरिया में मां का किरदार निभा चुकी हैं ये टीवी हसीनाएं, टीआरपी लिस्ट में मचा दिया था कोहराम
सायंतनी ने आगे लिखा 'मुझे लगता है कि किसी भी तरह की बॉडी शेमिंग करना गलत है। मैं खुद नहीं सोच पा रही हूं कि महिलाओं के ब्रेस्ट साइज को लेकर क्या फैसिनेशन है। जैसे की साइज क्या है? केवल लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी इस तरह की कंडीशनिंग रखती हैं'
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।