एकता कपूर अपने नए सीरियल 'कसौटी जिंदगी के' को दिलचस्प बनाने के लिए कई तरह के पैंतरे आजमा रही है। आए दिन इस सीरियल में कोई ना कोई ट्विस्ट आ रहा है और इसी वजह से दर्शक इसे बड़े ही चाव से देख रहे है, हालांकि ये सीरियल शुरुआती हफ्ते की तरह टीआरपी लिस्ट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है, लेकिन आने वाले दिनों में हो सकता है कि इस सीरियल की टीआरपी में थोड़ा बहुत इजाफा जरुर हो। Also Read - TV पर छह सालों बाद लौटेगा 'झलक दिखला जा', अदा खान सहित ये सितारे दिखाएंगे 10वें सीजन में डांस का जलवा
दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि अनुराग की ही तरह अब धीरे-धीरे प्रेरणा को भी एहसास होने लगेगा कि वह उसके लिए कितना खास है। हाल ही में इस एपिसोड में प्रोमिता नाम की ऐसी महिला की एंट्री हुई है, जिसे नवीन ने शादी करके धोखा दिया था और फिर उसे वेश्यावृति में धकेलेने की कोशिश की थी।
बीते एपिसोड में दिखाया गया कि प्रोमिता के सामने जब नवीन आता है, तो वह उसका पीछा करने की कोशिश करती है, लेकिन वह नवीन को पकड़ पाने में सफल नहीं हो पाती है। वहीं दूसरी ओर प्रेरणा की मां ने अब अनुराग से कह दिया है कि वह प्रेरणा को समझाए ताकि वह नवीन से शादी ना करे। अब अनुराग किसी तरह से नवीन की सच्चाई सामने लाने की पूरी कोशिश में जुटा है और अब तो प्रोमिता से भी उसकी मुलाकात हो चुकी है। इसी बीच मेकर्स ने इस सीरियल के नए प्रोमो को रिलीज कर दिया है, जिसमें प्रेरणा और अनुराग की जबरदस्त केमेस्ट्री दिखाई दे रही है। Also Read - Dheeraj Dhoopar से पहले टीवी के इन सेलेब्स ने रातों रात सुपरहिट शोज को मारी लात, मेकर्स के भी फूले हाथ-पांव
ये रिश्ता क्या कहलाता है: खराब टीआरपी के चलते मेकर्स ने उठाया बड़ा कदम, एक साथ कमबैक करेंगे ये 4 कलाकार, देखें लेटेस्ट प्रोमो Also Read - 'Lock Upp' की सक्सेस पार्टी में पायल रोहतगी नहीं हुई थीं शामिल, एक्ट्रेस ने बताई वजह
इस प्रोमो के बैकग्राउंड में ‘अजीब दास्ता है ये’ गाना बज रहा है और जैसे ही प्रेरणा और अनुराग एक दूसरे की ओर मुड़ते है, वैसे प्रेरणा की बहन उसकी शादी का कार्ड ले आती है। ये सब देखने के बाद प्रेरणा की आंखों से आंसू छलक जाते है। इस प्रोमो से साफ है कि प्रेरणा अब इस कस्मकश में रहेगी कि आखिर वह नवीन से शादी करें भी या ना करें।
देखें कसौटी जिंदगी के का नया प्रोमो...
आखिर कहां हैं हिना खान ?
हिना खान इस सीरियल में कोमोलिका का किरदार निभा रही है, लेकिन कुछ एपिसोड में दिखने के बाद से वह अचानक ही गायब हो गईं। ऐसे में अब हर कोई सोच रहा है कि एकता कोमोलिका वाला ट्रैक फिर से कब लाएंगी। अगर आपने इस सीरियल के ओरीजनल वर्जन को देखा है तो उसमें जब प्रेरणा और अनुराग की लव स्टोरी शुरु हो जाती है, तभी कोमोलिका की एंट्री होती है। ऐसे में हो सकता है कि नए सीजन के साथ भी ऐसा ही हो और कुछ ही दिन बाद फिर से कोमोलिका की एंट्री हो जाए।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।