Kapil Sharma reached uninvited at Shah Rukh's house: कपिल शर्मा टीवी पर तो अपने बिंदास अंदाज के लिए जाने ही जाने हैं लेकिन वो असल जिंदगी में भी ऐसे कारनामे करते हैं जिसे सुनकर आप हंसे बिना रह नहीं पाएंगे। 28 जनवरी को उनका नेटफ्लिक्स पर आई एम नॉट डन येट नाम से एक स्टैंडप कॉमेडी शो आया है। इसमें उन्होंने अपना शाहरुख खान के घर का किस्सा बताया है। दरअसल कपिल शर्मा की एक कजन आई होती है औ वो उनसे शाहरुख खान का घर दिखाने की जिद की तो कॉमेडी किंग से शाहरुख खान के घर ले गए। Also Read - Today TV News: TKSS को छोड़ नए शो की शूटिंग पर निकलीं अर्चना पूरन सिंह, पति संग रोमांटिक हुईं दिव्यांका
उन्होंने बताया कि रात के तीन बजे होंगे और शाहरुख खान का घर खुला था और वहां पार्टी चल रही थीं। वो अपनी गाड़ी को अंदर ले गए। शाहरुख खान के गार्ड्स को लगा कि कपिल को इनवाइट मिला होगा। कपिल अंदर चले गए तब उन्हें लगा कि उन्होंने तो गलत कर दिया है। लेकिन इससे पहले कि वो कुछ और सोच पाते। शाहरुख के इवेंट मैनेजमेंट के लोग आ गए और कपिल को अंदर बुलाने लगे। गौरी खान भी अपनी सहेलियों के साथ आ गईं और उनको भी लगा कि शाहरुख ने कपिल को बुलाया होगा।
कपिल ने बताया कि उन्होंने निक्कर पहना था। वो घर के अंदर गए तो शाहरुख अपने ही अंदाज में नाच रहे थे। वो शाहरुख के पास गए और उनसे माफी मांगने लगे कि सिर्फ कजन को घर दिखाने लाए थे लेकिन थोड़ी गुस्ताखी करते हुए वो घर मे आए गए। कपिल ने शाहरुख से कहा कि दरवाजा खुला था तो चले आए। इस पर शाहरुख ने भी कपिल से मजे ले लिए। किंग खान ने कहा कि अगर बेडरूम खुला रहेगा तो तुम वहां भी आ जाओगे क्या। हालांकि इसके बाद शाहरुख खान ने कपिल के साथ टाइम बिताया और उन्हें एक अच्छे होस्ट की तरह खुद बाहर निकलकर विदा किया। फोटो वगैरह भी खुद ही क्लिक की।
Also Read - उम्र के साथ टकले हो चुके हैं ये 10 स्टार्स, नकली बालों के दम पर कायम है 'स्मार्टनेस'
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।