Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 14 May, 2022: स्टार प्लस का धमाकेदार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है। प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) के शो में अक्षरा और अभिमन्यु की शादी हो चुकी है और अक्षरा अपने ससुराल भी आ चुकी है। लेकिन ससुराल में उसका बहुत ही फीका स्वागत हुआ। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दिखाया गया कि काम के वजह से अभिमन्यु, अक्षरा को अकेला छोड़कर चला जाता है, इससे अक्षरा मायूस हो जाती है। लेकिन 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। Also Read - Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिमन्यु से नील का सच छिपाएगी अक्षरा, फूटेगा आरोही का गुस्सा
सपनों में पति के साथ रोमांस करेगी अक्षरा: अक्षरा ससुराल में गिटार बजाते-बजाते सपनों में खो जाती है और सपनों में ही अभिमन्यु के साथ रोमांस करती है। वहीं अभिमन्यु हॉस्पिटल से फ्री होकर गुलाब लेकर अपनी पत्नी के पास पहुंचता है। लेकिन वहां वह देखता है कि अक्षरा सो चुकी होती है। यह देखकर अभिमन्यु थोड़ा भावुक हो जाता है, लेकिन बातद में उसे गोदी में उठाकर बेड पर सुला देता है।
Also Read - Jhalak Dikhla Jaa 10: अपने कोरियोग्राफर के इशारे पर जमकर नाचेंगे ये सितारे, मेकर्स ने भेजा तगड़ा ऑफर
\
मंजरी को अपनेपन का एहसास दिलाएगी अक्षरा: अक्षरा तैयार होकर पहली रसोई के लिए जाती है और मंजरी से मिलती है। वह सबकी पसंद के बारे में पूछती है, साथ ही मंजरी से भी कहती है, "आप क्या लेंगी मां?" इस बात पर मंजरी भावुक हो जाती है और कहती है "मुझे इस चीज की आदत नहीं है।" अक्षरा पहली रसोईं के लिए साबूदाने की खीर बनाती है, लेकिन उसे देखते ही हर्ष बेइज्जती करना शुरू कर देते हैं और कहते हैं, "छी... ये सब कौन खाता है।" Also Read - Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा के सामने आया बिरला फैमिली का काला सच, अभिमन्यु के राज से भी उठेगा पर्दा
बाप से भिड़ेगा अभिमन्यु: मंजरी घर में अक्षरा की रस्में करवानेके बारे में कहती है। वह डाइनिंग टेबल पर मौजूद अपने परिवार से इस बारे में कहती है। लेकिन हर्ष यह सुनकर भड़क जाते हैं और कहते हैं, "आजकल तुम कुछ ज्यादा ही सोचने लगी हो।" हर्ष की इस बात से अभिमन्यु भड़क जाता है। मंजरी उसे समझाने की कोशिश करती है, लेकिन वह अपनी मां की बात नहीं सुनता और बाप से बहस कर बैठता है। दूसरी तरफ हर्ष कहते हैं, "आज ये अपने बाप से जबान लड़ा रहा है, कल इसकी बीवी ऐसा करेगी।"
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।