Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 26 February 2021 Episode No 197: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के करेंट ट्रैक को दर्शक बड़े ही चाव से देख रहे हैं। इस सीरियल के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि सीरत (Shivangi Joshi) ने गोयनका हाउस में एंट्री मार ली है। सीरत को घर में देखकर सिर्फ कार्तिक (Mohsin Khan), कैरव और गायु (Simran Khanna) ही खुश हैं। रही बात दादी की तो वो भी सीरत को गोयनका हाउस में लाकर काफी खुश हैं क्योंकि इससे उनका स्वार्थ जुड़ा हुआ है। गोयनका हाउस में सीरत की एंट्री से सबसे बड़ा झटका रिया को लगा है। रिया को अब इस बात की चिंता खाए जा रही है कि आखिर वो अब करें भी तो क्या करें? Also Read - Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के चाइल्ड आर्टिस्ट Kairav Waghela ने फैंस को किया कन्फ्यूज, तस्वीरों को देख हर किसी ने पूछा ‘लड़का है या लड़की…?’
दूसरी ओर दादी (Swati Chitnis) घर के बाहर बा और सीरत की बातों को सुन लेंगी, जिसके बाद उन्हें लगेगा कि सीरत ने गोयनका हाउस में सिर्फ और सिर्फ गलत इरादों से ही एंट्री मारी है। दरअसल सीरत बा से कहेगी कि जब तक उसके घर की दिक्कत खत्म नहीं हो जाती है वो कहीं भी नहीं जाएगी और अब किस्मत पर डिपेंड करता है कि वो गोयनका हाउस कब तक रहेगी।
पतंगबाजी में मनीष को मात देगी नायरा
बसंत पंचमी की पूजा से पहले नायरा अक्षरा पर ढेर सारा प्यार बरसाएगी और रिया को ये बात नागवार गुजरेगी। पूजा खत्म होते ही गोयनका परिवार घर के बाहर पतंगबाजी करने पहुंच जाएगा। सीरत सभी के सामने गोयनका परिवार को चैलेंज देगी कि पतंगबाजी में उससे आगे कोई भी नहीं निकल सकता है। सीरत की बातों को सुनकर मनीष को धक्का लगेगा और वो सीरत को अपनी हद में रहने के लिए ही कहेगा। खैर, आखिर में सीरत मनीष को पतंगबाजी में हरा देगी। Also Read - Shocking! Mohsin Khan को साइडलाइन करेंगे Yeh Rishta Kya Kehlata Hai मेकर्स? Karan Kundrra के आते ही फैंस को लगा झटका
बढ़ेंगी सीरत और कार्तिक की नजदीकियां
गोयनका परिवार में जबसे सीरत की एंट्री हुई है, तबसे कई बार ऐसे हालात बने हैं कि ना चाहकर भी सीरत और कार्तिक बार-बार आमने-सामने आ जाते हैं। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में भी सीरत और कार्तिक के बीच ऐसी ही नजदीकियां देखने को मिलने वाली हैं। Also Read - Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: मंदिर में सीरत को देखेगा रणवीर, कार्तिक के सामने कहेगा ये बात
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।