Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 26 May, 2022: स्टार प्लस का दमदार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों छाया हुआ है। प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) के कार्यक्रम में अभिमन्यु और अक्षरा की शादी हो चुकी है और शादी के चंद दिनों बाद ही दोनों में लड़ाई झगड़े भी होने लगे हैं। बीते दिन 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के एपिसोड में दिखाया गया कि अभिमन्यु और अक्षरा का पैचअप हो जाता है। दोनों एक-दूसरे के लिए प्यार जाहिर करते हैं। अभिमन्यु उसे अपने परिवारवालों से दूर रहने की सलाह देता है। दूसरी तरफ हर्ष चैरिटेबल हॉस्पिटल में जाने के लिए अक्षरा को ताने मारता है। हालांकि उसे अपनी बहू से करारा जवाब भी मिलता है। लेकिन 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। Also Read - कपिल शर्मा कानूनी पचड़े में फंसे, इस बात को लेकर दर्ज हुआ केस
कायरव की शादी की बजेगी शहनाइयां! अक्षरा की शादी के बाद गोयनका हाउस में कायरव की शादी की बातें चलती हैं। मनीष गोयनका उससे अनीशा के बारे में पूछते हैं और जल्द से जल्द शादी में बंधने के लिए कहते हैं। हालांकि कायरव उन्हें जवाब देता है कि अनीशा उसका फोन नहीं उठा रही है, शादी तक में नहीं आई थी। कायरव उन्हें बताता है कि वह इस बात को लेकर खुद भी आश्वस्त नहीं है कि अनीशा और उसके बीच कोई रिश्ता बचा भी है या नहीं।
Also Read - RC15 से राम चरण का इंटेस लुक हुआ लीक, वीडियो देख एक्साइटेड हुए फैंस
चैरिटेबल हॉस्पिटल को देखकर परेशान होगा अभिमन्यु: अक्षरा के साथ अभिमन्यु हॉस्पिटल चला तो जाता है, लेकिन वहां के हालात देखकर परेशान हो जाता है। वह अक्षू के लिए चिंता जाहिर करता है और कहता है, "मुझे यहां के स्ट्रक्चर से परेशानी नहीं है, लेकिन यहां के लोगों के तरीके से परेशानी है। तुम ऐसे लोगों को हैंडल नहीं कर पाओगी।" वह उसे अंदर जाने से भी मना कर देता है। दूसरी ओर अक्षरा उससे कहती है, "जब तक मैं ट्राई नहीं करूंगी मुझे पता कैसे चलेगा। थोड़ा तो मुझपर कॉन्फिडेंस रखो।" Also Read - Entertainment News Of The Day: 'लाइगर' के पोस्टर पर न्यूड हुए विजय देवरकोंडा, घरेलू हिंसा का शिकार हुईं सुरभि तिवारी
अक्षरा के करियर में रुकावट बनेगा अभिमन्यु: अभिमन्यु हॉस्पिटल देखकर अक्षरा को वहां काम करने से मना कर देता है। उसका मानना है कि उसकी बीवी को इतनी गंदी और भीड़-भाड़ वाली जगह पर काम करने नहीं जाना चाहिए। वह उसका नोटिस तक उठाकर फेंक देता है। ऐसे में अक्षरा, अभिमन्यु के पास दो नोटिस लेकर जाता है और पूछती है, "तुम जिस नोटिस को चुनोगे, मेरा वही फैसला होगा।"
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।