Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का धमाकेदार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों धमाल पर धमाल मचा रहा है। प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा और अभिमन्यु की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही हैं। बीते दिन शो में दिखाया गया था कि दोनों परिवार मिलकर जयपुर पहुंचते हैं। लेकिन अक्षरा और अभिमन्यु बीच में ही गायब हो जाते हैं और जयपुर की सैर करते हैं। इतना ही नहीं, दोनों पूल में जमकर रोमांस भी करते हैं। लेकिन 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आगे ढेर सारे ट्विस्ट और टर्न्स आने वाले हैं। Also Read - TRP List 25th Week 2022: टीआरपी में बजा बन्नी चाई होम डिलीवरी के नाम का डंका, तो क्या औंधे मुंह गिरी अनुपमा?
अक्षरा के लिए चुनकर रस्म लेकर आएगी महिमा
महिमा गोयनका और अक्षरा को मजा चखाने के लिए रस्म निकालकर लाती है। वह ढेर सारी हल्दी की गांठ लाकर गोयनका फैमिली को दे देती हैं और उसे हाथ से पीसने के लिए कहती हैं। यह बात सुनकर अभिमन्यु को तो झटका लगता ही है, साथ ही सुहासिनी और स्वर्णा भी हैरान रह जाती हैं। हालांकि अक्षरा बात संभाल लेती है और कहती है कि मैं हल्द पीस लूंगी। Also Read - चारू असोपा और राजीव सेन ने किया शादी तोड़ने का फैसला, तलाक से पहले लगाए एक-दूसरे पर संगीन आरोप
मनचलों के बीच फंसेगी अक्षरा
अक्षरा, महिमा की दी हुई हल्दी लेकर पीसने के लिए जाती है, लेकिन रास्ते में उसे मनचले मिल जाते हैं। अभिमन्यु उन्हें देख लेता है और अक्षरा के पीछे-पीछे जाता है। ऐसे में अक्षू को लगता है कि उसके पीछे गुंडे हैं, ऐसे में वह बट्टा लेकर मारने की कोशिश करता है। लेकन अभिमन्यु उसे रोक देता है। लेकिन उसके जाने के बाद वहां वाकई में गुंडे आ जाते हैं, जिससे अक्षू डर के कापंने लगती है। हालांकि वह उनसे बचकर भाग निकलती है। Also Read - Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिमन्यु-अक्षरा के बीच होगी तीसरे की एंट्री, फिर पटरी से उतरेगा दोनों का रिश्ता
शादी से पहले गड़बड़ करेगी आरोही!
अक्षरा और अभिमन्यु की शादी में मेहमान आते हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि शादी अक्षरा और अभिमन्यु की नहीं आरोही और अभिमन्यु की है। वे बातें भी बनाते हैं कि दोनों डॉक्टर्स हैं और पहले तो आरोही के साथ ही शादी तय हुई थी। उनकी बातें आरोही सुन लेती है और कहती है, "मेरी किस्मत इतनी खराब कैसे हो सकती है। लोग सोचेंगे कि मेरे अंदर ही कोई कमी है, मुझे कुछ न कुछ जरूर करना पड़ेगा।"
हल्दी की रस्म से पहले गायब होगी अक्षरा
जहां पूरा परिवार हल्दी की रस्मों में बिजी रहते हैं तो वहीं अक्षरा गुंडों से भागने के चक्कर में कहीं फंस जाती है। दूसरी तरफ आरोही, अभिमन्यु को बताती है कि अक्षरा मिल नहीं रही है। कायरव भी उसे नहीं ढूंढ पाता है। वहीं अक्षरा किसी कमरे में बंद हो जाती है और कुछ भी कह पाने में नाकाम होती है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।