Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert 20 April, 2022: टीवी का धमाकेदार कार्यक्रम 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों खूब धूम मचा रहा है। प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में शादी की तैयारियों के बीच जबरदस्त मोड़ आया है। दरअसल, अभिमन्यु को एक्सीडेंट का सच पता चल गया है, जिससे वह अक्षरा पर नाराज होता है और शादी तक तोड़ने के बारे में सोच लेता है। दूसरी तरफ अक्षरा मेहंदी पर उसका इंतेजार करने का फैसला करती है। लेकिन 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। Also Read - Today TV News: ये रिश्ता क्या कहलाता है ने बनाया नया रिकॉर्ड, कांस में ग्लैमर का तड़का लगाने पहुंचीं हेली शाह
मंजरी को सच बताएगा मंजरी: अभिमन्यु अपनी मां मंजरी को बताता है कि उसका एक्सीडेंट किसी और की नहीं बल्कि आरोही की गाड़ी से हुआ था। अभिमन्यु अपनी मां से कहता है कि
अक्षू ने अपनी बहन को बचाने के लिए सच छुपाया। अभि की इन बातों को सुनकर मंजरी भी हैरान रह जाती है। वह अभिमन्यु से कहती हैं कि नाराज होने वाली बात तो है ही। लेकिन वह अभिमन्यु को समझाती है कि अक्षरा को असल में पता नहीं था कि जहां उसका एक्सीडेंट हुआ था, वहां मेरा हुआ था। लेकिन अभिमन्यु उसकी एक नहीं सुनता है।
Also Read - HBD Shivangi Joshi: अपने एक्स की वजह से बुरा फंस गई थीं शिवांगी जोशी, ब्रेकअप के बाद भी करना पड़ा था रोमांस
मेहंदी फंक्शन के बीच पुलिस भेजेगा अभिमन्यु: अक्षरा जहां अपनी शादी के लिए अभिमन्यु के नाम की मेहंदी लगवा रही होती है तो वहीं फंक्शन के बीच ही वहां पुलिस आ जाती है, जिसे देखकर अक्षरा सन्न रह जाती है। दूसरी ओर अभिमन्यु, मंजरी से कहता है कि एक्सीडेंट का सच सामने आने के बाद वह अक्षरा को नहीं अपना पाएगा। सच जानने के बाद मैं शादी नहीं कर सकता हूं। Also Read - Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: परिवार के लिए अक्षरा ने दांव पर लगाए सपने, सरेआम बेइज्जत हुआ अभिमन्यु
आरोही का इल्जाम अपने सिर लेगी अक्षरा: एक्सीडेंट का सच पूरे परिवार के सामने आ जाता है। हर्ष बिरला भी एक्सीडेंट को लेकर अक्षरा और आरोही पर बरसना शुरू कर देते हैं। वह पूछते हैं कि गाड़ी कौन चला रहा था, इसपर अक्षरा अपना नाम ले लेती है। इस बात को सुनकर न केवल मंजरी और बिरला परिवार हैरान रह जाता है, बल्कि आरोही के पैरों तले भी जमीन खिसक जाती है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।