Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert 23rd March 2021: स्टार प्लस का सुपरहिट धारावाहित 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata) इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। इस शो में सीरत की एंट्री के बाद से कहानी में जो ट्विस्ट आया है, वो दर्शकों को लगातार अपनी ओर खींच रहा है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों कार्तिक (Kartik) और सीरत (Sirat) करीब आ रहे हैं और इनकी दिल्लगी दर्शकों को खूब लुभा रही है। आने वाले एपिसोड में इनकी दोस्ती और भी गहराती दिखेगी क्योंकि कार्तिक, सीरत के लिए उसके बदतमीज कोच का मुंह तोड़ेगा। Also Read - Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: सीरत के दूर होते ही कार्तिक की जिंदगी में लौटेगी नायरा!! टूटेगा रिया का ख्वाब
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से जुड़े सूत्र ने मीडिया को जानकारी दी है कि शो में अब दर्शक देखेंगे कि सीरत को बॉक्सिंग सिखाने के लिए नया कोच आएगा। ये कोच उससे बदतमीजी कर देगा, जिसे देख कार्तिक को रहा नहीं जाएगा। कार्तिक, सीरत को बचाने के लिए कोच का मुंह तोड़ देगा। कार्तिक का केयरिंग नेचर देख सीरत का दिल उसके लिए धड़कने लगेगा और दोनों की दोस्ती एक बार फिर से गहरा जाएगी।
कार्तिक और सीरत जहां एक तरफ पक्के दोस्त बन रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इनकी दोस्ती से रिया (Rhea) को जलन हो रही है। रिया चाहती है कि उसकी शादी कार्तिक से हो जाए लेकिन सीरत उसकी राह में रोड़ा बनी हुई है। जहां एक तरफ रिया को कार्तिक और सीरत की दोस्ती तोड़नी है, वहीं दूसरी तरफ उसे गायु (Gayu) से भी चुनौती झेलनी है। Also Read - Yeh Rishta Kya Kehlata Hai SPOILER ALERT: सीरत और रणवीर की सच्चाई सुनकर टूटेगा कार्तिक का दिल, गोयनका परिवार में मचेगा हंगामा
असल में गायु के दिमाग से ये निकल ही नहीं पाया है कि नायरा (Naira) मर गई है। वो सीरत को ही नायरा समझती है और दोनों के बीच अटूट रिश्ता बन रहा है। गायु को यह रिश्ता पसंद नहीं आ रहा है और वो इसे भी खत्म करना चाहती है। अब देखना होगा कि रिया कैसे गायु-सीरत का रिश्ता तोड़ेगी और कार्तिक को अपना बनाएगी ? Also Read - Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: गोयनका सदन में सीरत की सच्चाई खोलेगी शीला, कार्तिक का सपना होगा चकनाचूर
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...