टीवी धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के निर्माता अच्छी तरह से इस बात को जानते हैं कि उन्हें कैसे दर्शकों को बांधे रखना है। यही वजह है कि वो लगातार शो में ऐसे-ऐसे दिलचस्प ट्विस्ट पेश कर रहे है कि दर्शकों की सांसे थमी हुई हैं। कार्तिक और नायरा के अलग होने से लेकर उनके दोबारा एक हो जाने तक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के हर एक एपिसोड में दर्शकों को कुछ न कुछ नया देखने को मिला है। Also Read - Anupama: बाप बनने की खुशी में बांवरा हुआ तोषु, किंजल के बेबी शॉवर में कर डाली ये हरकत
अगर इस समय शो में चल रहे ट्रैक की बात करें तो नायरा अस्पताल से लौट चुकी है और कार्तिक के साथ उसका दोबारा मिलन हो चुका है। इसके साथ-साथ दर्शकों को कार्तिक के पिता मनीष और चाचा अखिलेश के बीच लड़ाई भी देखने को मिल चुकी है। जिसमें अखिलेश ने जायदाद में अपने हिस्से की मांग कर डाली है।
अखिलेश की इस मांग से पूरा परिवार सदमे में आ गया है, किसी को भी समझ नहीं आ रहा है कि वो कैसे इस परिस्थिति का सामना करे ? हालांकि हम आपको बता दें कि अगर आप सोच रहे हैं कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के नए ट्रैक का यह सबसे बड़ा ट्विस्ट है तो आप पूरी तरह से गलत हैं। Also Read - बॉलीवुड सितारों से नाता होने के बाद भी फिल्मों तक नहीं पहुंच पाए ये TV सेलेब्स, छोटे पर्दे तक ही रहे सीमित
अगर टेली चक्कर की एक ताजा खबर की बात की जाए तो इस ट्रैक के आने वाले एपिसोड्स में जल्द ही दादी के अतीत को लेकर बड़ा खुलासा होगा, जिसके बाद सभी भौचक्के रह जाएंगे। अब दादी के अतीत का ऐसा कौन सा सच सबके सामने आने वाला है ? यह तो कुछ दिन बाद ही पता चलेगा लेकिन अगर एक अंदाजा लगाया जाए तो ऐसा संभव हो सकता है कि अखिलेश या मनीष में से किसी एक के जन्म से जुड़ी कोई सच्चाई मेकर्स दर्शकों के सामने पेश करें, जो आज तक परिवार को पता ही नहीं थी। वैसे आप इस ट्विट्स के लिए कितने उत्साहित हैं, हमें कमेंट करके जरूर बताएं। Also Read - Anupama: इंसानों की जगह इस शख्स के साथ समय बिताना पसंद करती हैं रुपाली गांगुली, वीडियो देखकर पति को भी होगी जलन
बॉलीवुड और टीवी की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।