14 Phere Official Trailer: विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) की अपकमिंग फिल्म '14 फेरे' (14 Phere) का ट्रेलर 12 जुलाई को रिलीज कर दिया गया है।
14 Phere Official Trailer: बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) की अपकमिंग फिल्म '14 फेरे' (14 Phere) का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। ट्रेलर देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म में आपको कॉमेडी, ड्रामा और फुल एंटरटेनमेंट मिलने वाला है। इस फिल्म विक्रांत और कृति एक दूसरे से दो बार शादी यानी 14 फेरे लेते दिखाई देंगे। हालंकि 14 फेरे लेने के बाद भी विक्रांत और कृति का परिवार इस शादी को मानेगा या नहीं इसके लिए आपको 23 जुलाई तक का इंतजार करना पड़ेगा। ये फिल्म 13 जुलाई को डिजिटल प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो रही है। फिल्म में गौहर खान और विनय पाठक जैसे और भी कई कलाकर मौजूद हैं। यहां देखिए फिल्म का ये शानदार ट्रेलर...