Sign In

videos

2020 Recap: Kangana Ranaut से लेकर Deepika Padukone तक, साल 2020 में सुर्खियों में रहे ये सेलेब्स

बीते साल में कंगना रनौत (Kangana Ranaut), करण जौहर (Karan Johar) से लेकर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) तक कौन-कौन बना न्यूजमेकर ऑफ द इयर। यहां हम अपनी खास रिपोर्ट में बता रहे हैं।

Ravi Pareek   |    January 1, 2021 10:00 AM IST
 Follow Us 

साल 2020 को बुरा साल कहा जाए तो गलत नहीं होगा। खासकर फिल्म इंडस्ट्री के लिए इस साल में बुरी खबरें अधिक आईं। हालांकि इस दौरान कुछ एक खबरों ने फैंस को काफी राहत पहुंचाई। साल के दौरान इरफान खान (Irrfan Khan), ऋषि कपूर (Rishi Kapoor), सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) जैसे एक्टर्स को हमने खोया तो वहीं प्रियांशु पेन्युली (Priyanshu Painyuli), पूनम पांडे (Poonam Pandey) और अरमान जैन जैसे सितारों ने शादी की। अमृता राव (Amrita Rao), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) जैसे कई स्टार्स के घर में किलकारियां गूंजी। पूरे साल में बॉलीवुड में ड्रग्स का मामला छाया रहा तो वहीं कंगना रनौत ने हर किसी से 'पंगा' लिया। अब जब साल खत्म होने को है तो फ्लैश बैक का समय है। हम आपको बता रहे हैं साल 2020 की उन खबरों के बारे में जिन्होंने पूरे साल में बटोरीं सबसे अधिक सुर्खियां।