videos

2020 Recap: Hina Khan,Katrina Kaif, Rashami Desai समेत इन अदाकाराओं ने 'बिकिनी बेब' बनकर दिए पोज

2020 Recap: साल 2020 में कई बॉलीवुड औक टीवी अदाकारएं बिकिनी में कहर मचा चुकी हैं। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको उन 17 अदाकारओं (Bollywood Actress ) के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि बिकिनी में पोज देकर कहर बरपा चुकी हैं।

Shivani Duksh   |    January 1, 2021 11:00 AM IST
 

2020 Recap: भले ही कोरोना वायरस की वजह से बॉलीवुड और टीवी अदाकाराओं का ज्यादातर समय घर पर ही बीता है लेकिन इन्होंने अपने ग्लैमर में किसी तरह की कोई कमी नहीं आने दी है। इस बात की तस्वीरें इन हसीनाओं की बिकिनी पिक्चर्स हैं। टीवी से लेकर बॉलीवुड की कई अदाकाराओं ने इस साल अपनी शानदार हॉट बिकिनी फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं। इन तस्वीरों में ये अदाकाराएं वाटर बेबी बनकर पोज देती नजर आईं। इस लिस्ट में हिना खान, कटरीना कैफ, रश्मि देसाई, रकुल प्रीत सिंह, निया शर्मा, सारा अली खान, अनुष्का शर्मा, एली अवराम, सनी लियोनी, अंचित कौर, तापसी पन्नू और सामंथा अक्कीनेनी का नाम शामिल है।