videos

5 ट्रांस एक्टर्स जो हो सकते हैं इस साल बॉलीवुड फिल्मों में कास्ट

5 Trans actors who are ready to be cast in Bollywood: बॉलीवुड LGBTQ + समुदाय को आगे बढ़ाने के लिए बहुत से प्रयास कर रहा है। बॉलीवुड में बहुत से ट्रांस एक्टर्स ने पहले भी काम किया है। यहां जानते हैं कि ऐसे कौन से ट्रांस एक्टर्स हैं जिनको इस साल फिल्मों में कास्ट किया जा सकता है।

Pratibha Katariya   |    January 15, 2022 10:30 AM IST
 

5 Trans actors who are ready to be cast in Bollywood: आज का सिनेमा नए-नए विषयों पर फ़िल्में बनाने के प्रयोग कर रहा है। कभी विवादास्पद रहे समलैंगिक और ट्रांसजेंडर जैसे मुद्दों को बॉलीवुड में खूब तवज्जो मिलने लगी है। LGBTQ + समुदाय को आगे बढ़ाने के लिए बॉलीवुड कई प्रयास कर रहा है। हाल ही में आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी आयी थी। इस फिल्म में ट्रांस गर्ल के मुद्दे को उठाया गया है। बॉलीवुड में LGBTQ + समुदाय के बहुत से एक्टर्स देखने को मिल रहे हैं जिनका अभिनय बेहद सराहनीय रहा। इस वीडियो में हम आपको बताने जा रहे हैं कि बॉलीवुड ऐसे कौन से ट्रांस एक्टर्स को कास्ट करने के लिए सोच रहा है।