बॉलीवुड के स्टार एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की आगामी रिलीज होने वाली फिल्म '83' की शूटिंग पूरी हो गई। फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की पत्नी और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के द्वारा दी गई पार्टी को फिल्म '83' की पूरी टीम एन्जॉय करती नजर आई। सोशल मीडिया पर इस पार्टी की कुछ तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल होते दिखाई दे रहे हैं। इस शानदार पार्टी में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ बहुत अच्छी लग रही थी। Also Read - कमल हासन की ‘विक्रम’ का सपोर्ट कर बुरे फंसे रणवीर सिंह, ट्रोल्स ने कही ये बात
फिल्म 83 में इस पूर्व क्रिकेट-कमेंटेटर की भूमिका में दिखेंगे बोमन ईरानी, लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर रणवीर सिंह संग पोज देते आए नजर Also Read - दीपिका पादुकोण ने 'Cannes Film Festival' के तीसरे दिन गिराई हुस्न की बिजलियां, ऐश्वर्या राय ने भी अपनी अदाओं से लूटी महफिल
फिल्म '83' की Wrap-Up Bash के दौरान दीपिका ऑफ शोल्डर व्हाइट कलर की शर्ट में दिखाई दी। इसके साथ उन्होंने ब्लू डेनिम पहन रखी थी। तो वहीँ रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ग्रे कलर पैंट के साथ व्हाइट कलर की टीशर्ट में नजर आए। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने मिलकर मीडिया के सामने पोज देते हुए खूब तस्वीरें खिचवाई। Also Read - Entertainment News of The Day: सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस का विशाल कोटियान पर फूटा गुस्सा, रिहाना ने बेटे को दिया जन्म
दीपिका पादकुोण से पहले क्या सच में कटरीना कैफ को ऑफर हुई थी रणवीर सिंह की '83', एक्ट्रेस ने खोला राज
वैसे आपको बता दें, बॉलीवुड के गली ब्वॉय रणवीर सिंह फिल्म 83 की शूटिंग के लिए पिछले दिनों लंदन गए थे। वहां पर उन्होंने फिल्म का बड़ा हिस्सा शूट किया। लंदन से लौटने के बाद उन्होंने बाकी शूटिंग मुंबई में पूरी की। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इस फिल्म में क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका अदा करते दिखाई देंगे। ये फिल्म 1983 के वर्ल्ड कप पर आधारित है। फिल्म में दीपिका पादुकोण भी छोटे लेकिन अहम किरदार में दिखाई देंगी। फिल्म में उनका किरदार कपिल देव की पत्नी रोमी देव का होगा। इस फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण के अलावा अहम किरदार में पंकज त्रिपाठी, जाकिर हुसैन, चिराग पाटिल, आदिनाथ कोठारे, धीरा करवा, दिनकर शर्मा, जतिन सरना, निशांत दहिया, ताहिर राज भसीन, साकिब सलीम, अम्मी विर्क, हार्वी संधू, जीवा, साहिल खट्टर और आर बद्री जैसे कलाकार दिखाई देंगे। ये फिल्म 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी।
बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।