Mouni Roy and Suraj Nambiar Wedding Pictures: अभिनेत्री मौनी रॉय और सूरज नांबियार गोवा में एक भव्य समारोह में शादी के बंधन में बंध गएहैं । अभी देखिए इनकी शादी का वीडियो।
Mouni Roy Wedding Pictures:नागिन फेम मौनी रॉय, गोवा में एक भव्य समारोह में दुबई में सेटल व्यवसायी सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) के साथ शादी के बंधन में बँध गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने बंगाली और मलयाली रीति-रिवाजों से शादी की है। पारंपरिक सोने के गहनों के साथ लाल और सोने की कढ़ाई वाली सफेद साड़ी में मौनी रॉय बहुत खूबसूरत लग रही हैं। आप भी देखिए उनकी शादी के शानदार समारोह का यह वीडियो।